पटना . लोजपा की समस्तीपुर से लाेकसभा सदस्य शांभवी चौधरी ने पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों की सराहना करते हुए ऑपरेशन सिंदूर को देश की अस्मिता से जोड़ा. सदन में अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदर्शी नीतियों और न्याय के साथ विकास के सिद्धांत के कारण ही बिहार की बेटियां संसद से लेकर सीमा तक अपनी भूमिका निभा रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णायक नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर आतंकवादियों को नहीं, बल्कि उनके हौसलों को नेस्तनाबूद करने की कार्रवाई थी. यह ऑपरेशन माताओं की ममता, बहनों की अस्मिता और भारत की संप्रभुता की रक्षा का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि आज का भारत केवल कड़ी निंदा नहीं करता, बल्कि कड़ी कार्रवाई भी करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है