24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sharda Sinha Death: शारदा सिन्हा के निधन पर देशभर में शोक की लहर, फिल्म जगत से लेकर सभी राजनेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Sharda Sinha Death: शारदा सिन्हा के निधन पर देशभर में शोक की लहर है. फिल्म जगत से लेकर सभी राजनेताओं ने श्रद्धांजली दी.

Sharda Sinha Death: पटना. बिहार कोकिला शारदा सिन्हा के निधन पर देशभर में शोक का तांता लगा है. बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा कि शारदा सिन्हा का इस दुनिया से जाना पूरे लोकसंगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. उनकी आवाज सदा लोग मानस में उनकी यादों को जीवित रखेगी और अपने मधुर स्वर के माध्यम से वे सदा हमारे बीच रहेंगी. पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसेन ने कहा कि बिहार की स्वर कोकिला, छठ, विवाह और अन्य पारंपरिक गीतों से बिहार के साथ साथ पूरे देश में जन जन के दिल में जगह बनाने वाली शारदा सिन्हा का निधन अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है. उनके निधन से हर बिहारवासी का दिल टूटा है, पूरा देश ग़मगीन है.

शारदा सिन्हा का निधन अपूरणीय क्षति

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि शारदा सिन्हा का निधन न केवल बिहार बल्कि पूरे देश की संगीत और लोक संस्कृति के लिए एक अपूरणीय क्षति है. उनकी मधुर आवाज़ और लोकगीतों ने हमारे लोक संगीत को एक नयी पहचान दिलायी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डा दिलीप जायसवाल ने कहा कि शारदा सिन्हा का जाना बिहार के लोक संगीत और संस्कृति के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने अपनी अद्वितीय आवाज़ से बिहार की लोक परंपराओं को संजोये रखा और उसे देश-विदेश में ख्याति दिलायी. पूर्व उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया. उन्होंने कहा कि शारदा सिन्हा ने लोकगीतों में बिहार को नयी उंचाई प्रदान की थी. उनके निधन से अपूर्णीय क्षति हई है.

समाज कल्याण मंत्री ने स्वर कोकिला शारदा सिन्हा के निधन दुख प्रकट किया

समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने स्वर कोकिला शारदा सिन्हा के निधन पर दुख प्रकट किया है. जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने शारदा सिन्हा के निधन पर गहरा शोक जताया. प्रदेश जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी शारदा सिन्हा के निधन पर शोक प्रकट किया है. जन सुराज के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा कि शारदा सिन्हा का निधन पूरे देश और खासकर बिहार वासियों के लिए एक अपार दुख की घड़ी है. राजद राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव सहित राजद परिवार के नेताओं ने भी गहरी शोक संवेदना प्रकट की है.

बिहार को अपूरणीय क्षति

श्री प्रसाद ने कहा कि इनके निधन से बिहार और लोक गायिका के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. इन्होंने छठ गीत के माध्यम से एक अलग पहचान बनायी थी. राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने शारदा सिन्हा के निधन पर गहरा शोक जताते हुए कहा कि वो मिथिलांचल से थी और उनके साथ अपनापन का रिश्ता था. कई कार्यक्रम में हम साथ थे. उनके निधन से देश और बिहार को अपूरणीय क्षति हुई है.

Also Read: Sharda Sinha Death: नहीं रहीं गायिका शारदा सिन्हा, दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस

निधन पर सांसद डा मीसा भारती, पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी,राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव, कांति सिंह,राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रो मनोज कुमार झा, राज्यसभा सांसद संजय यादव,राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, बीनू यादव, पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता, शिवचंद्र राम, प्रदेश के प्रधान महासचिव रणविजय साहू , प्रदेश राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव , प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद सहित अन्य नेताओं ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है.

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel