27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sharda Sinha Last Rites: पंचतत्व में विलीन हुईं शारदा सिन्हा, लोगों ने नम आखों से दी तिलांजलि

Sharda Sinha: लोकगायिका शारदा सिन्हा पंचतत्व में विलीन हो गयी. नम आंखों से लोगों ने उन्हें तिलांजलि दी. पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका पार्थिव शरीर अग्नि को समर्पित कर दिया गया. उनके बेटे अंशुमान सिन्हा ने उनको मुखाग्नि दी.

Sharda Sinha: पटना. अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने से चंद घंटे पहले पटना के गुलबी घाट पर छठ की पहचान बन चुकी लोकगायिका शारदा सिन्हा पंचतत्व में विलीन हो गयी. नम आंखों से लोगों ने उन्हें तिलांजलि दी. गुरुवार को दिन के 10.30 बजे गुलबी घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका पार्थिव शरीर अग्नि को समर्पित कर दिया गया. उनके बेटे अंशुमान सिन्हा ने उनको मुखाग्नि दी. उनके अंतिम संस्कार में पूर्व केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे और पूर्व सांसद रामकृपाल यादव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

89192C98 F27F 4402 A385 B2565745277A
Sharda sinha last rites: पंचतत्व में विलीन हुईं शारदा सिन्हा, लोगों ने नम आखों से दी तिलांजलि 4

अंतिम यात्रा में शामिल हुआ प्रशंसकों का हुजूम

इससे पहले शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर पटना के राजेंद्र नगर स्थित उनके घर से गुलबी घाट के लिए रवाना हुआ. गायिका शारदा सिन्हा के घरवालों ने उनके पार्थिव शरीर को कंधा दिया. अंतिम यात्रा में परिजनों के अलावा शारदा सिन्हा के प्रशंसक मौजूद रहे. अंतिम विदाई के दौरान शारदा सिन्हा अमर रहें और छठि मइया जय के नारे लगाए गए.

161Bd340 3B22 451E 961C 39Dfa7Cbfbac
Sharda sinha last rites: पंचतत्व में विलीन हुईं शारदा सिन्हा, लोगों ने नम आखों से दी तिलांजलि 5

Also Read: Sharda Sinha: अंतिम यात्रा पर निकली शारदा सिन्हा, गुलबी घाट में होगा अंतिम संस्कार

पांच नवंबर को हुआ था निधन

शारदा सिन्हा निधन दिल्ली के एम्स अस्पताल में 5 नवंबर को हुआ था. छठ महापर्व के पहले दिन शारदा सिन्हा ने रात करीब 9 बजकर 20 मिनट पर अंतिम सांस ली थी. छठ महापर्व के तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. इसी दिन शारदा सिन्हा पंचतत्व में विलीन हो गयी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ कराने की घोषणा की थी. उन्होंने पटना के जिलाधिकारी को इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्था कराने का निर्देश दिया था.

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel