पटना . दानापुर के शाहपुर थाने के हथियाकांध सराय में 20 वर्षीय शिवम कुमार उर्फ बंटी की हत्या के मामले का खुलासा गुरुवार को पुलिस ने कर दिया. एसपी पश्चिम भानु प्रताप सिंह ने बताया कि शिवम कुमार उर्फ बंटी की हत्या अवैध संबंध में हुई है. इस मामले में दानापुर थाने के पंचशील नगर से आरोपित सुधीर सिंह को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपित के परिवार में किसी महिला के साथ शिवम का अवैध संबंध था. सुधीर लगातार इसका विरोध कर रहा था और शिवम को भी समझाया था, लेकिन बावजूद शिवम नहीं मान रहा था. इसी के बाद सुधीर अपने चार परिचितों के साथ मिल कर हत्या की साजिश रची और बाद हत्या कर दी. इस मामले में रौशन उर्फ फाईटर, धनंजय सिंह, मुकेश सिंह, राहुल कुमार फरार चल रहे हैं. 17 जुलाई को हुई थी हत्या सुधीर पर मनेर में भी केस एसपी पश्चिम ने बताया कि शाहपुर थाना क्षेत्र में 17 जुलाई को शिवम की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में शाहपुर थाने में कांड संख्या 300/25 दर्ज की गयी. शाहपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित टीम ने इस मामले का सफल उद्भेदन किया है. जांच में पता चला कि मृत शिवम का आरोपी के परिवार की किसी महिला के साथ अवैध संबंध था. गिरफ्तार आरोपित सुधीर सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है. वह पहले भी मनेर थाना से आर्म्स एक्ट मामले में न्यायिक हिरासत में जेल जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है