Chandan Mishra Murder: पटना के पारस अस्पताल में 17 जुलाई को गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या करने वाले मुख्य शूटर तौसिफ रजा उर्फ बादशाह से पुलिस ने दो दिनों तक पूछताछ की. अब इस हत्या की परत-दर-परत खुलने लगी है. बादशाह जुए में 20 लाख रुपए हार गया था. जिसकी वजह से उसने चंदन मिश्रा की हत्या करने की सुपारी ले ली थी. उसने हत्या की सुपारी निशू से ली थी. जिसे कोलकाता से पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
हत्या से पहले की थी शराब पार्टी
पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि बक्सर से 10 हथियार बलवंत ने लाकर दिए थे. नीशू की भी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, उसने ही शेरू से बात की थी. घटना वाले दिन समनपुरा में नीशू के घर पर तौसिफ और अन्य ने मिलकर शराब पार्टी की थी. इसके बाद सभी शूटर हत्या करने पारस अस्पताल पहुंचे थे.
ALSO READ: Video: भागलपुर के ममलखा में गंगा का तांडव, चायचक में मंदिर और विशालकाय पीपल पेड़ नदी में समाया
चंदन को अपना चाचा बताकर अस्पताल घुसा था शूटर
मुख्य शूटर तौसिफ उर्फ बादशाह ने अस्पताल कर्मियों को यह बताया था कि उसके चाचा चंदन मिश्रा कमरा नंबर 209 में भर्ती हैं. उनसे मिलने जाना है. पता चला कि चंदन मिश्रा को 28 राउंड गोली मारकर तौसिफ ने वीडियो भी बनाया था. पारस अस्पताल में वो लोग रास्ता भी भटक गए थे. लेकिन एक स्टाफ से पूछकर बाहर आ गए. बादशाह ने शेरू से पहचान होने की बात से इंकार कर दिया. हालांकि अबतक की जांच में हत्या कराने वाले के रूप में शेरू का ही नाम सामने आया है.
बादशाह की बहन के घर से मोबाइल बरामद
बादशाह की निशानदेही पर छापेमारी हुई तो गयाजी स्थित बादशाह की बहन के घर से तीन मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किए गए. जो हत्याकांड में इस्तेमाल हुए थे. तौसिफ ने चंदन की हत्या करके तीनों मोबाइल अपनी बहन को सौंप दिया था. इसमें दो मोबाइल बादशाह के तो एक फोन नीशू का था. इस फोन से जिन लोगों से बातचीत घटना के पहले और बाद में हुई है, पुलिस ने सीडीआर से उनकी जानकारी निकाल ली है. पिस्टल की बरामदगी में भी पुलिस की टीम जुटी हुई है. पटना, गयाजी और बक्सर में छापेमारी चल रही है.
चोरी की बाइक का हुआ था इस्तेमाल
चंदन मिश्रा की हत्या में इस्तेमाल की गयी दोनों बाइक चोरी की निकली. दोनों का नंबर फर्जी है. वहीं पुरुलिया जेल में बंद शेरू की पत्नी लकी सिंह ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर अपने पति के एनकाउंटर कराने की आशंका जतायी है.