Shravani Mela 2025: बिहार में श्रावणी मेले की शुरूआत होने में बस कुछ दिन ही रह गए हैं. ऐसे में तमाम तैयारियों को तेजी से अंतिम रूप दिया जा रहा है. वहीं, रेलवे प्रशासन ने भी कमर कस ली है. इसके साथ ही कांवरियों के लिए बड़ा फैसला ले लिया है. दरअसल, बाबा धाम पहुंचने में कांवरियों को किसी तरह की परेशानी ना हो और भीड़भाड़ की समस्या भी नहीं झेलनी पड़े, इसे लेकर खास तैयारी की गई है. दरअसल, रेलवे ने एक स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार कर दिया है. इस ट्रेन में कांवरिया टिकट बुक कर यात्रा पर निकल सकते हैं.
हफ्ते में तीन दिन चलेगी ट्रेन
खबर की माने तो, मालदा मंडल रेल प्रशासन ने श्रावणी मेले के दौरान कांवरियों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए राजगीर, किऊल, जमालपुर, मुंगेर और खगड़िया के लिए चल रही स्पेशल ट्रेन (03266/03265) के परिचालन अवधि को 30 जुलाई 2025 तक के लिए बढ़ा दी है. इसके साथ ही यह ट्रेन हफ्ते में तीन दिन यानी कि मंगलवार, बुधवार और शनिवार को चलती रहेगी. इससे कांवर यात्रा पर निकलने वाले श्रद्धालुओं के लिए सफर आसान हो जाएगा. यह ट्रेन मेल/एक्सप्रेस श्रेणी की होगी.
यह होगी ट्रेन की टाइमिंग और स्टॉपेज
इधर, ट्रेन की टाइमिंग को लेकर जानकारी सामने आई है कि, गाड़ी संख्या 03266 राजगीर से खगड़िया के लिए सुबह 6:10 बजे रवाना होगी, जो जमालपुर, मुंगेर होते हुए दोपहर 1 बजे खगड़िया पहुंचेगी . तो वहीं वापसी में 03265 खगड़िया से वापसी में यह ट्रेन 2 बजे दोपहर रवाना होगी और मुंगेर, जमालपुर होते हुए रात 9:25 बजे राजगीर पहुंचेगी. इसके अलावा यह ट्रेन नटेसर, तिलैया, नवादा, वारिसलीगंज, शेखपुरा जंक्शन, किऊल और अभयपुर स्टेशन पर रुकेगी. बता दें कि, अब इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30 जुलाई तक जारी रखने का फैसला रेलवे ने लिया है.