Shravani Mela 2025: सावन की शुरूआत के साथ श्रद्धालुओं के बीच उत्साह भर गया है. अजगैवीनगरी भोले बाबा के नारे के गूंज उठा है. भागलपुर में कांवरियों का जत्था पहुंचने लगा है. गंगा घाटों पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है. ऐसे में शिवालय भी लगभग सज-धजकर तैयार हो गए हैं. तमाम शिवमंदिरों में हरेक जगह फूल-पत्तियों और अन्य सजावट का काम शुरू हो चुका है. इसके साथ ही मंदिरों में सुरक्षा, सजावट और अनुष्ठान की तैयारी चल रही है. कहीं, सावन के हर दिन रूद्राभिषेक तो कहीं गंगा महाआरती, तो कहीं विभिन्न अनुष्ठान की तैयारी चल रही है.
सावन उत्सव को लेकर समीक्षा बैठक
इधर, शिवशक्ति मंदिर परिसर में सावन उत्सव की तैयारी को लेकर समीक्षा हुई. बैठक की अध्यक्षता महंत अरुण बाबा ने की. उन्होंने बताया कि, सावन में यज्ञशाला का भवन बनकर तैयार हो गया, जबकि महाशिवरात्रि पर पूरी तरह से तैयार होगा. सुरक्षा को लेकर शिवसेवक को लगाये जायेंगे. यहां पर हर सावन सोमवार को रुद्राभिषेक होगा. सावन की तीसरी सोमवारी को भजन संध्या का आयोजन होगा. भक्तों की भीड़ को देखते हुए पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग मार्ग बनाये गये है. निःशुल्क गंगा जल की व्यवस्था की जा रही है.
भागलपुर के भूतनाथ मंदिर में बेहद खास तैयारी
इसके साथ ही इस बार सावन को लेकर भूतनाथ मंदिर में तैयारी पूरी कर ली गई है. मंदिर कमेटी के पदाधिकारी तिरुपतिनाथ ने बताया कि, यहां हर एक सोमवारी पर अलग-अलग आयोजन होगा. चार सोमवार, चार अलौकिक श्रृंगार होगा. पहली सोमवारी को बाबा का रंग-बिरंगे ताजे फूलों से शृंगार किया जायेगा. मोगरा, गंदा, गुलाब, रजनीगंधा जैसे फूल रहेंगे. दूसरी सोमवारी पर बाबा का शृंगार ड्रायफ्रूट से होगा. वहीं, तीसरी सोमवारी पर ताजा फलों सेब, केला, अंगूर, आम, अनार, नारियल से शृंगार किया जायेगा. आखिरी सोमवारी पर केवल गुलाब से शृंगार किया जायेगा. जिसके बाद पूर्णिमा पर हिमशृंग रूप में बाबा का शृंगार होगा. हर सोमवार को विशेष मंगल आरती, भजन संध्या और पारंपरिक लोक नृत्य का आयोजन भी किया जायेगा.
महिलाओं से की गई अपील
इसे अलावा कुपेश्वर नाथ मंदिर की बात करें तो, यहां के महंत विजयानंद शास्त्री ने बताया कि, सुरक्षा को देखते हुए मंदिर में महिलाओं से सावन में आभूषण नहीं पहन कर आने की अपील की है. यहां पर कवर यज्ञ समिति की ओर से 11 पंडितो द्वारा हर दिन रुद्राभिषेक कराया जायेगा. शहर के अन्य शिवालयी दुग्धेश्वर नाथ गोपेश्वर नाथ, भूतनाथ मनकामनानाथ के साथ अन्य शिवालयों में भी सावन की तैयारी पूरी कर ली गई है.
सुरक्षा को लेकर बेहद खास इंतजाम
हालांकि, श्रद्धालुओं की अपार भीड़ को देखते हुए सुरक्षा को लेकर शहर के सभी मंदिर प्रबंधन सजग है. बता दें कि, सुरक्षा के लिए बूढानाथ और शिवशक्ति मंदिर की ओर से एसएसपी से मिलकर सुरक्षा बल की मांग की गई है. ताकि किसी भी तरह की अनहोनी को रोका जा सके. वहीं, मंदिरों में एहतियात के तौर पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं. कुल मिलाकर देखा जाए तो, तैयारियां पूरी हो गई है. श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसका खास ख्याल रखा गया है.
(सतीश कुमार की रिपोर्ट)