Shravani Mela Special Train: बिहार में श्रावणी मेले के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. ऐसे में श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं झेलनी पड़े, इसे लेकर खास तैयारी रेलवे प्रशासन की ओर से भी की जा रही है. इस बीच खबर है कि, पटना और आसनसोल के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी. श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए स्पेशल ट्रेन को मोकामा-झाझा-जसीडीह के रास्ते पटना और आसनसोल के बीच ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है. बता दें कि, अगले महीने यानी कि 11 जुलाई से 9 अगस्त तक श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलेगी.
हफ्ते के इन 5 दिन चलेगी ट्रेन…
वहीं, मेले को लेकर यह ट्रेन हफ्ते के 5 दिन चलेगी. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार, शनिवार, सोमवार, मंगलवार और बुधवार को आसनसोल से 17:00 बजे चलेगी जिसके बाद 18:32 बजे जसीडीह सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए देर रात 1:30 बजे पटना जंक्शन आयेगी. तो वहीं, वापसी में पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल 12 जुलाई से 10 अगस्त तक हफ्ते के 5 दिन शनिवार, रविवार, मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को चलेगी. वापसी में ट्रेन की टाइमिंग यह होगी कि, पटना से 2:50 बजे चलेगी और 7:23 बजे जसीडीह रुकते हुए 10:30 बजे आसनसोल पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव…
बता दें कि, इस स्पेशल ट्रेन में अनारक्षित श्रेणी के 20 कोच होंगे. वहीं, इस ट्रेन का चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किउल, लखीसराय, मनकट्ठा, बड़हिया, हाथीदह, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, खुसरूपुर, फतुहा, पटना साहिब और राजेंद्र नगर स्टेशनों पर ठहराव होगा. इसके अलावा बता दें कि, यशवंतपुर-गया स्पेशल ट्रेन के परिचालन की अवधि भी बढ़ा दी गई है. 28 जून से 26 जुलाई तक इस ट्रेन को धनबाद जंक्शन तक चलाया जाएगा. हालांकि, ट्रेन की टाइमिंग और ठहराव पहले की ही तरह होगा.