Shravani Mela Special: श्रावणी मेले में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने आसनसोल-गोरखपुर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन 10 अगस्त तक आसनसोल से और 11 अगस्त तक गोरखपुर से रोजाना चलेगी.
कब तक चलेगी स्पेशल ट्रेन
जानकारी के अनुसार यह स्पेशल ट्रेन 10 अगस्त तक आसनसोल से और 11 अगस्त तक गोरखपुर से झाझा, पटना, पाटलिपुत्र और छपरा होते हुए रोजाना चलेगी. आसनसोल-गोरखपुर श्रावणी मेला स्पेशल प्रतिदिन आसनसोल से रात 11:00 बजे प्रस्थान करेगी.
इन स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन
यह ट्रेन चित्तरंजन (21:28), मधुपुर (22:23), जसीडीह (23:00), झाझा (00:25), जमुई (00:48), किउल (01:11), लखीसराय (01:18), मोकामा (02:10), बाढ़ (02:33), पटना (04:10), पाटलिपुत्र (04:40), छपरा (06:55) स्टेशनों पर रुकेगी. वहीं, यह सीवान (08:00) और देवरिया सदर (09:10) होते हुए सुबह 10:45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. इसके बाद वापसी में गोरखपुर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल दोपहर 13:45 बजे गोरखपुर से खुलेगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आसनसोल में इतने बजे पहुंचेगी ट्रेन
यह स्पेशल ट्रेन देवरिया सदर (15:08), सीवान (16:20), छपरा (17:45), पाटलिपुत्र (19:50), पटना (20:25), फतुहा (21:12), मोकामा (22:32), किऊल (23:28), झाझा (00:50), जसीडीह (01:25), मधुपुर (01:53) होते हुए सुबह 03:50 बजे आसनसोल पहुंचेगी.
इसे भी पढ़ें: बिहार में 12 जिलों के किसानों के लिए खुशखबरी! इस काम के लिए स्वीकृत हुए 23.56 करोड़ रुपये