Sima Kushwaha: बिहार में आरजेडी की एक नेत्री फिर से सुर्खियों में छा गई हैं. सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहती हैं, जिसके कारण इनके मिलियन में फॉलोअर्स हैं. तो वहीं, राजनीति को लेकर अच्छी-खासी पकड़ भी है. कई बार वे जनता के बीच दिख जाती है. खूबसूरती में तो वे बॉलीवुड और भोजपुरी अभिनेत्रियों को भी टक्कर देती हैं, जिसके कारण वे जहां भी जाती हैं तो सेल्फी लेने वालों की भीड़ जुट जाती है. दरअसल, हम यहां बात कर रहे हैं तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी से ताल्लुक रखने वाली सीमा कुशवाहा की. सीमा कुशवाहा रोहतास जिले की रहने वाली हैं और कई बार वे अपने जिले में प्रचार-प्रसार करते हुए दिख जाती है.
मिलियन में हैं सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स
विस्तार रूप से सीमा कुशवाहा की बात करें तो, वे अपने बोल्ड स्टाइल के लिए भी जानी जाती है. आरजेडी की ये ऐसी नेत्री हैं, जिनकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब होती है. फेसबुक और इंस्टाग्राम पर मिलियन में फॉलोअर्स हैं और इन्हीं फॉलोअर्स के जरिये उन्होंने राजनीति में अपनी पकड़ बनाई. सीमा कुशवाहा जिला परिषद सदस्य भी रह चुकीं हैं. वे युवाओं के बीच पसंदीदा नेताओं की लिस्ट में शुमार हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. किसी तरह की राजनीतिक गतिविधियां हो या फिर वे कहीं घूमने-फिरने जाती हैं तो, सोशल मीडिया पर अपडेट करना नहीं भूलती हैं. कहा जाता है कि, खूबसूरती में वह अभिनेत्रियों को भी टक्कर देती हैं.
इन पार्टियों से रहा है ताल्लुक…
सीमा कुशवाहा के पॉलिटिकल बैकग्राउंट की बात करें तो, रोहतास में जिला परिषद सदस्य रहने के दौरान कई पार्टियों से जुड़ीं. मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी से भी सीमा कुशवाहा का जुड़ाव था. 2020 विधानसभा चुनाव के दौरान सीमा कुशवाहा उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा की प्रदेश महासचिव के पद पर काम कर चुकी हैं. लेकिन, फिर उन्होंने पार्टी छोड़ दी. वर्तमान की बात करें तो सीमा कुशवाहा आरजेडी में हैं. वे आरजेडी की धाकड़ महिला नेता कही जाती हैं. आरजेडी को लेकर वे कई बार प्रचार-प्रसार कते हुए दिख जाती है.
विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा तेज
इन दिनों बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज है. ऐसे में सीमा कुशवाहा भी पूरी तरह से एक्टिव मोड में हैं. चर्चाएं तेज हो गई है कि, इस बार विधानसभा का चुनाव सीमा कुशवाहा भी लड़ सकती है. लेकिन, कौन सी सीट से चुनाव लड़ेंगी, इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता है. अभी से ही सीमा कुशवाहा एक्टिव हैं और चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार कर रही है. आरजेडी का गमछा ओढ़े तेजस्वी यादव के साथ कई बार वे मंच साझा करती हुई दिखी थी. लोकसभा चुनाव के दौरान भी सीमा कुशवाहा ने महागठबंधन के प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया था. तो वहीं, इस बार देखना होगा कि, सीमा कुशवाहा यदि विधानसभा का चुनाव लड़ती हैं तो किस सीट से लड़ेंगी.