संवाददाता,पटना पटना वीमेंस कॉलेज के जनसंचार विभाग और मीडिया क्लब ने शनिवार को वेरोनिका ऑडिटोरियम में आमिर खान की फिल्म ””सितारे ज़मीन पर”” का प्रदर्शन किया. इस आयोजन में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. यह फिल्म ऑटिज्म और डाउन सिंड्रोम से ग्रसित बच्चों की भावनात्मक व मानसिक स्थिति को दर्शाती है, जिसमें आमिर खान एक बास्केटबॉल कोच की भूमिका में इन बच्चों की प्रतिभा को पहचानते और उन्हें आत्मविश्वास देते हैं. जनसंचार विभाग की विभागाध्यक्ष रोमा ने फिल्म के सामाजिक संदेश पर प्रकाश डाला, जबकि सहायक प्रोफेसर डॉ अपराजिता पाठक ने सैद्धांतिक और सामाजिक व्याख्या प्रस्तुत की. फिल्म निर्माता प्रशांत रंजन ने इसे समाज को देखने का नजरिया बताया और अपनी आगामी फिल्म की स्क्रीनिंग की घोषणा की. वरिष्ठ पत्रकार संजीव कुमार ने बिहार को फिल्म निर्माण का केंद्र बनाने पर जोर दिया, वहीं मनोविज्ञान विभाग की डॉ नूपुर सिन्हा ने कहा कि ऐसी फिल्में समाज में संवेदना और समझ बढ़ाती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है