संवाददाता, पटना : जक्कनपुर थाने की पुलिस ने मोबाइल स्नैचर गिरोह के छह शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से छिनतई व चोरी के 11 मोबाइल फोन बरामद किये गये. गिरफ्तार आरोपितों में कमला नेहरू नगर के सुमित कुमार, गर्दनीबाग के राजा कुमार, मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा के मोनु कुमार, जहानाबाद के नीतीश कुमार, मुजफ्फरपुर के सूरज कुमार और वैशाली के मो. राजू को गिरफ्तार किया है. इन लोगों के पास से पुलिस 11 मोबाइल बरामद किये हैं. जांच में पता चला कि सुमित, राजा, मोनु और नीतीश पटना जंक्शन पर मोबाइल चोरी करते हैं. इसके बाद यह गिरोह सूरज व मो. राजू को बेच देता है. एसडीपीओ सदर अभिनव ने बताया कि जक्कनपुर थाने की पुलिस की टीम ने पटना जंक्शन के करबिगहिया छोर खदेड़ कर सुमित, राजा, मोनू और नीतीश को पकड़ लिया और उनके पास से पुलिस चोरी के आठ मोबाइल भी बरामद किये. चारों की निशानदेही पर छापेमारी कर सूरज और मो. राजू को गिरफ्तार कर तीन मोबाइल बरामद कर लिया .
नेपाल के माफियाओं को सूरज और राजू बेचते थे मोबाइल के पार्ट्स
सूरज व राजू मोबाइल के पार्ट्स खोल कर नेपाल के माफियाओं को बेच देते थे. एसडीपीओ सदर अभिनव ने कहा कि मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह के छह बदमाशों की गिरफ्तारी हुई है. यह गिरोह मोबाइल का पार्टस नेपाल के जालसाजों को बेचता है. कई नाम आए हैं. पुलिस पूरे मामले का अनुसंधान कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है