27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब तक 1.60 लाख आपत्तियां 12 राजनीतिक दलों से निर्वाचन आयोग को मिलीं

राज्य में मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआइआर) 2025 के ड्राॅफ्ट को लेकर एक अगस्त से तीन अगस्त तक 12 राजनीतिक दलों से एक लाख 60 हजार 813 आपत्तियां भारत निर्वाचन आयोग को मिली हैं.

पटना. राज्य में मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआइआर) 2025 के ड्राॅफ्ट को लेकर एक अगस्त से तीन अगस्त तक 12 राजनीतिक दलों से एक लाख 60 हजार 813 आपत्तियां भारत निर्वाचन आयोग को मिली हैं. इसके साथ ही 741 आपत्तियां सीधे तौर पर मतदाताओं से मिली हैं. वहीं, फॉर्म 6 देकर 18 साल पूरा कर चुके 4,374 लोगों ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया है. इन सभी का निबटारा आपत्ति मिलने की तिथि से सात दिन में किया जायेगा. भारत निर्वाचन आयोग से जारी बुलेटिन में बताया गया है कि ये आपत्तियां आयोग को भेजने वाले 12 राजनीतिक दलों में से छह राष्ट्रीय और छह राज्यस्तरीय दल हैं. राष्ट्रीय दलों में से सबसे अधिक 53,338 आपत्ति भाजपा की तरफ से भेजे गये हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर कांग्रेस ने 17,549 आपत्तियों भेजी हैं. तीसरे नंबर पर माकपा की 899 आपत्ति, बसपा की 74, नेशनल पीपल्स पार्टी की सात और आप से एक आपत्ति विभाग ने प्राप्त की है. आयाेग के अनुसार इसके साथ ही राज्य स्तरीय दलों में से राजद से सबसे अधिक 47,506 आपत्ति आयोग ने प्राप्त की है. दूसरे नंबर पर जदयू से 36,550 आपत्तियां आयोग की मिली हैं. रालोजपा से 1,913, भाकपा माले से 1496, लोजपा (रा) से 1210 और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी से 270 आपत्तियां विभाग को मिली हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel