संवाददाता, पटना सक्षमता परीक्षा तृतीय की बुधवार से शुरुआत हुई. पहले दिन दूसरी पाली में हुई कक्षा नौवीं व 10वीं की सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. तकनीकी समस्या आने के कारण प्रश्न नहीं खुला, जिसकी वजह से परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. अब इस विषय की परीक्षा 25 जुलाई को दूसरी पाली में ली जायेगी. परीक्षा का आयोजन आदर्श परीक्षा केंद्र, क्षेत्रीय कार्यालय बिहार बोर्ड में होगा. दरअसल दो पालियों में हुई इस परीक्षा में दूसरी पाली में कक्षा नौवीं व 10वीं के सामाजिक विज्ञान विषय के शिक्षकों का तकनीकी समस्या के कारण सामाजिक विज्ञान विषय का ही प्रश्नपत्र नहीं खुला. 150 अंकों की परीक्षा में इस विषय के शिक्षकों ने 30 अंकों की भाषा और 40 अंकों की जनरल स्ट्डीज की परीक्षा तो दे दी, लेकिन 80 अंकों के प्रश्न जो सामाजिक विज्ञान से पूछे जाने थे, उसमें प्रश्न नहीं खुलने की वजह से शामिल नहीं हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है