23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: ‘सोनू-मोनू के पास दारोगा का शराब पीते हुए वीडियो है’, बाहुबली अनंत सिंह का बड़ा दावा

Video Anant Singh vs Sonu Monu Gang: प्रभात खबर के साथ खास बातचीत में पूर्व विधायक अनंत सिंह ने कहा है कि सोनू-मोनू के पास दारोगा का शराब पीते हुए वीडियो है. इसलिए दोनों फ्री ह होकर मनमानी करते हैं

Video Anant Singh vs Sonu Monu Gang: बिहार के मोकामा के नौरंगा जलालपुर गांव में बुधवार को पूर्व विधायक अनंत सिंह और कुख्यात अपराधी सोनू-मोनू गैंग के बीच जबरदस्त गोलीबारी हुई. दोनों के बीच वर्चस्व को लेकर हुई गोलीबारी में करीब 60-70 राउंड फायरिंग की गई. इस घटनाक्रम के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और फायरिंग करने वालों की पहचान की जा रही है. इस मामले में अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्रभात खबर के साथ खास बातचीत में उन्होंने कई खुलासे किये.

अनंत सिंह ने मामले पर क्या बताया

प्रभात खबर के रिपोर्टर रोहित ने जब अनंत सिंह से पूछा कि क्या पुलिस अगर मुस्तैद होती और कम्प्लेन पर कार्रवाई होती तो मामला नहीं बढ़ता? इस सवाल के जवाब में अनंत सिंह ने कहा कि यहां का दरोगा ठीक से काम नहीं करता है. उसका गलत काम करते हुए वीडियो सोनू-मोनू के पास है. शराब पीते हुए वीडियो सोनू-मोनू के पास है. इसलिए उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है.

कौन हैं अनंत सिंह

अनंत सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव 2005 में जदयू के टिकट पर मोकामा से पहली बार विधायक बनकर अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत की थी. इसके बाद, 2010 में भी वह जदयू के टिकट पर मोकामा से फिर से जीत दर्ज करने में सफल रहे. इसके बाद कुछ विवादों के कारण वो जदयू से अलग हो गए और 2015 में अनंत सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मोकामा विधानसभा से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

2015 में अनंत सिंह के आवास पर हुई थी छापेमारी

2015 में अनंत सिंह के पटना स्थित सरकारी मकान में छापेमारी के दौरान कई प्रतिबंधित सामग्रियां बरामद हुई थीं, जिसके बाद उनका नाम कई गंभीर आपराधिक मामलों में आया. इसके बावजूद, 2015 के चुनाव में अनंत सिंह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़े और जीत हासिल की. इसके बाद 2020 में भी उन्होंने राजद के टिकट पर चुनाव लड़ा, जबकि वह जेल में बंद थे. फिर भी जीत दर्ज की और मोकामा पर अपनी राजनीतिक पकड़ बनाए रखी. 2022 में अनंत सिंह को एक आपराधिक मामले में दोषी ठहराया गया और उनकी विधायकी चली गई.

इसे भी पढ़ें: Live Video: अनंत सिंह और सोनू-मोनू गुट के बीच फायरिंग देखिए, गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया मोकामा

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel