संवाददाता, पटना मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के कुलपति प्रो एसपी शाही को 12 से 16 जुलाई तक दक्षिण कोरिया के सियोल में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक विज्ञान संघ की संगोष्ठी में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है. प्रो शाही इस वैश्विक मंच पर ‘बिहार में अनुसूचित जातियों का राजनीतिक सशक्तीकरण’ विषयक अपने शोध-पत्र को 14 जुलाई को प्रस्तुत करेंगे. यह शोध बिहार की सामाजिक चेतना, लोकतांत्रिक भागीदारी और हाशिए के वर्गों के सशक्तीकरण को अंतरराष्ट्रीय विमर्श में स्थापित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है. राज्यपाल द्वारा इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में भाग लेने के लिए कुलपति प्रो शाही को स्वीकृति प्रदान की गयी है. मगध यूनिवर्सिटी के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कहा कि यह अवसर न केवल मगध विश्वविद्यालय, बल्कि संपूर्ण बिहार के लिए गर्व का विषय है कि राज्य के एक शिक्षाविद् वैश्विक अकादमिक मंच पर भारतीय दृष्टिकोण को प्रस्तुत करेंगे. निश्चय ही यह भागीदारी बिहार की शैक्षणिक प्रतिष्ठा, सामाजिक शोध और अंतरराष्ट्रीय संवाद को नयी दिशा प्रदान करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है