23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइबर अपराधियों ने दो के खाते से उड़ाये एक लाख 33 हजार

patna news: पटना सिटी. साइबर अपराधियों ने दो को शिकार बनाते हुए एक लाख 33 हजार रुपये उड़ा लिया है.

पटना सिटी. साइबर अपराधियों ने दो को शिकार बनाते हुए एक लाख 33 हजार रुपये उड़ा लिया है. बाइपास थाना के सहारा रोड निवासी आर्यन ने दर्ज शिकायत में पुलिस को बताया है कि एक व्यक्ति ने कॉल कर कहा कि मेरा बेटा आइसीयू में भर्ती है. गलती से आपके खाता में रुपया भेज दिया है. आर्यन ने जब मैसेज चेक किया तब देखा कि रुपये आने का मैसेज है. ऐसे में बिना सोचे समझे रुपये ट्रांसफर कर दिया. बाद में चेक करने पर पता चला कि मैसेज ही फेक था और खाता से 83 हजार रुपये की निकासी हो गयी है.

इसी प्रकार से बहादुरपर थाना के बाजार समिति स्थित लॉज में पढ़ाई करने वाली सहरसा निवासी आशा भारती ने पुलिस को बताया है कि एक व्यक्ति ने कॉल कर कहा कि तुम्हारे पापा से पांच हजार रुपये जो भेजा था, उसे तुम्हारे खाता में ट्रांसफर कर दिया है. थोड़ी देर के बाद बोला कि गलती से पांच हजार रुपये के बदले 50 हजार रुपये चला गया है. इसलिए रुपये दूसरे नंबर पर ट्रांसफर कर दो. छात्र ने बताये गये नंबर पर रुपये भेज दिया. पता चला कि उसके ही खाते से 50 हजार रुपये निकल गये.

अपराध पर अंकुश लगाने के लिए तीन टीओपी का शुभारंभ

दानापुर. दानापुर व शाहपुर में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए तीन टीओपी का शुभारंभ किया गया है. सिटी एसपी पश्चिमी भानू प्रताप सिंह ने बताया कि सगुना मोड़ स्थित पुलिस चौकी को टीओपी के रूप में शुभारंभ किया गया है और दो पुलिस पदाधिकारी और दस पुलिस बल तैनात रहेंगे. सिटी एसपी ने बताया कि शाहपुर थाना क्षेत्र के उसरी चौक और शिवाला चौक पर एक-एक टीओपी का शुभारंभ किया गया है. सिटी एसपी ने बताया कि टीओपी में प्रतिनियुक्त प्रभारी पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मी आम लोगों से समन्वय स्थापित करेंगे और पुलिस संबंधित समस्याओं को सुनकर निदान करेंगे. साथ ही वाहन चेकिंग व अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel