24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आइआइटी पटना में हाइब्रिड मोड में स्पॉट एडमिशन 14 तक

आइआइटी, पटना द्वारा संचालित हाइब्रिड मोड में चल रहे विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों के लिए सत्र 2025-26 में स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया जारी है

संवाददाता, पटना

आइआइटी, पटना द्वारा संचालित हाइब्रिड मोड में चल रहे विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों के लिए सत्र 2025-26 में स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया जारी है. स्पॉट एडमिशन 14 जुलाई तक होगा. इसके लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रक्रिया से गुजरना होगा. आइआइटी, पटना के बिहटा कैंपस में जाकर स्टूडेंट्स संपर्क कर सकते हैं.

इन कोर्स में नामांकन का मौका

हाइब्रिड मोड में विभिन्न कोर्स संचालित हो रहे हैं. इनमें स्नातकोत्तर कार्यक्रम दो वर्षीय एमटेक, एग्जीक्यूटिव एमटेक, एमबीए, एग्जीक्यूटिव एमबीए व एमएस, संयुक्त पीजी कार्यक्रम, दो वर्षीय एमबीए, एमसीए और एमटेक व स्नातक कार्यक्रम में तीन वर्षीय बीबीए, पांच वर्षीय बीबीए-एमबीए, तीन वर्षीय बीएससी, चार वर्षीय बीएस और पांच वर्षीय बीएस-एमएस कोर्स में स्टूडेंट्स एडमिशन ले सकते हैं. ये सभी कार्यक्रम हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन और ऑफलाइन शिक्षण का संयोजन) में संचालित किये जा रहे हैं. इन कार्यक्रमों के प्रथम बैच के 100% (861) छात्र वर्तमान में विभिन्न उद्योगों में इंटर्नशिप कर रहे हैं. आइआइटी, पटना के कुलसचिव प्रो एके ठाकुर ने बताया कि ये कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के दिशा-निर्देशों के अनुरूप विकसित किये गये हैं. विस्तृत जानकारी एवं पंजीकरण के लिए वेबसाइट https://registrations.iitp-cep.in/ पर संपर्क कर सकते हैं. इस कोर्स का उद्देश्य विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीकी और प्रबंधन क्षमताओं से युक्त करना है, ताकि वे ‘विकसित भारत’ के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा सकें. स्पॉट एडमिशन के इच्छुक अभ्यर्थी अपने सभी आवश्यक शैक्षणिक प्रमाणपत्रों और दस्तावेजों के साथ आइआइटी, पटना के एडमिशन सेल में संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel