22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इस जिले में बनेगी राज्य की पहली स्पोर्ट्स सिटी, 100 एकड़ में होगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल हब

Bihar News: बिहार सरकार ने खेल और खिलाड़ियों के विकास की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए पटना के पुनपुन प्रखंड में 100 एकड़ में स्पोर्ट्स सिटी बनाने की घोषणा की है. बजट सत्र 2025-26 में इस महत्वाकांक्षी परियोजना को मंजूरी दी गई.

Bihar News: बिहार सरकार ने खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए पटना जिले के पुनपुन प्रखंड में 100 एकड़ में फैली राज्य की पहली स्पोर्ट्स सिटी बनाने की घोषणा की है. बजट सत्र 2025-26 में इस परियोजना को मंजूरी दी गई. जिसमें आधुनिक खेल सुविधाओं से लेकर ओलंपिक स्तर के प्रशिक्षण केंद्र तक का निर्माण किया जाएगा.

बिहार बनेगा खेल नवाचार और प्रशिक्षण का केंद्र

सरकार की योजना है कि बिहार स्पोर्ट्स सिटी को भारत के प्रमुख खेल नवाचार और प्रशिक्षण केंद्र के रूप में विकसित किया जाए. इसमें अत्याधुनिक खेल अवसंरचना, खिलाड़ियों के लिए ट्रेनिंग फैसिलिटी, छात्रावास, खेल विज्ञान प्रयोगशालाएं और ओलंपिक-मानक सुविधाएं होंगी. यह प्रोजेक्ट शहरी और ग्रामीण दोनों खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण देने में मदद करेगा.

स्पोर्ट्स सिटी में मिलेंगी ये अत्याधुनिक सुविधाएं

  • मल्टी-स्पोर्ट्स स्टेडियम: क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेनिस, तीरंदाजी, ताइक्वांडो और स्विमिंग जैसे खेलों के लिए अलग-अलग मैदान.
  • स्विमिंग पूल कॉम्प्लेक्स: स्पा, सौना बाथ, फिजियोथेरेपी, योग, जिम और ई-स्पोर्ट्स की सुविधाएं.
  • खेल शिक्षा और प्रशिक्षण केंद्र: राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों को कोचिंग और प्रशिक्षण.
  • दर्शकों के लिए विशेष सुविधाएं: आधुनिक स्टैंड, लॉकर रूम, वार्म-अप एरिया, वीआईपी सीटिंग, डिजिटल सेंटर और प्राइवेट सुइट बॉक्स.
  • रिटेल और मनोरंजन हब: रेस्टोरेंट, क्लब हाउस, कन्वेंशन सेंटर, बैंक्वेट हॉल और कॉन्फ्रेंस हॉल जैसी सुविधाएं.

खेल विकास के लिए बढ़ा बजट, 568 करोड़ का प्रावधान

बिहार सरकार ने 2025-26 के बजट में खेलों के लिए कुल 568 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. जो पिछले साल के 480 करोड़ की तुलना में 88 करोड़ अधिक है. इसमें स्टेडियम और खेल संरचना के लिए 373 करोड़ और खेलकूद गतिविधियों के लिए 195 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

बिहार के खिलाड़ियों को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्लेटफॉर्म

पुनपुन में बनने वाली यह स्पोर्ट्स सिटी बिहार के उभरते खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर साबित होगी. अब राज्य के युवा खिलाड़ियों को बेहतर ट्रेनिंग और संसाधन मिलेंगे, जिससे वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें. बिहार सरकार की यह पहल राज्य को खेल के नए केंद्र के रूप में उभारने की दिशा में एक बड़ा कदम है.

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel