22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्मार्ट पार्किंग से जुडेंगे पटना मेट्रो के 22 स्टेशन, फरवरी से मिलेगी मल्टी-मॉडल पार्किंग की सुविधा

Patna Metro: फरवरी से शुरू होने वाली इस मल्टी-मॉडल पार्किंग के पहले और दूसरे फ्लोर पर 225 कारों की पार्किंग की सुविधा होगी. 15 अगस्त तक पटना मेट्रो के पहले चरण का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा.

Patna Metro: पटना. बिहार की राजधानी पटना के रेलवे जंक्शन के पास न्यू मार्केट के सामने बनने वाले मल्टी-मॉडल पार्किंग से मेट्रो स्टेशन को जोड़ा जाएगा. यहां लोग अपनी गाड़ी खड़ी करके मेट्रो से सफर कर सकेंगे. यह परियोजना स्मार्ट सिटी योजना के तहत विकसित की जा रही है. फरवरी से शुरू होने वाली इस मल्टी-मॉडल पार्किंग के पहले और दूसरे फ्लोर पर 225 कारों की पार्किंग की सुविधा होगी. पटना में मेट्रो निर्माण कार्य तेजी से जारी है. 15 अगस्त तक पटना मेट्रो के पहले चरण का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. मेट्रो निर्माण के साथ ही लोगों को अन्य सुविधाएं भी दी जा रही है. पटना में बनने वाले 22 मेट्रो स्टेशनों के निर्माण के साथ-साथ वाहनों के लिए पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने की योजना बनाई जा रही है. इसके तहत सबसे पहले पटना जंक्शन पर स्मार्ट पार्किंग विकसित करने का निर्णय लिया गया है.

पटना जंक्शन पर पार्किंग क्षमता बढ़कर 5000 होगी

पटना जंक्शन के पास फिलहाल रेलवे की जमीन पर 3000 गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है. अब 2000 और गाड़ियों की पार्किंग क्षमता जोड़ने के लिए नया स्मार्ट पार्किंग बनाया जाएगा. इस विस्तार के बाद जंक्शन की कुल पार्किंग क्षमता 5000 वाहनों की हो जाएगी. नया पार्किंग स्थल मीठापुर इलाके में विकसित किया जा रहा है, जिसे पटना जंक्शन के मुख्य पार्किंग स्थल से जोड़ा जाएगा. यह पार्किंग पूरी तरह से आधुनिक तकनीक से लैस होगी. पार्किंग की स्थिति, जैसे खाली या भरी हुई, की जानकारी टीवी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी. यदि एक पार्किंग स्थल भरा हुआ हो, तो वाहनों को दूसरे पार्किंग स्थल पर भेजा जाएगा.

ऑनलाइन बुकिंग सुविधा

पटना जंक्शन क्षेत्र में वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्मार्ट पार्किंग की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी दी जाएगी. लोग घर से निकलने से पहले ही अपने पार्किंग स्लॉट को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. पार्किंग स्थल पर पहुंचने पर बुकिंग नंबर दिखाकर आरक्षित स्थान पर वाहन खड़ा किया जा सकेगा. बिना बुकिंग वाले वाहनों को खाली जगह होने पर पार्किंग की अनुमति दी जाएगी. स्मार्ट पार्किंग में 24 घंटे वाहनों की पार्किंग की सुविधा होगी. प्रत्येक लेन में गाड़ियों के लिए निर्धारित संख्या तय की जाएगी और उससे अधिक वाहनों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. सुरक्षा के लिए हर पार्किंग स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. एक पार्किंग में लगभग 10 कैमरे होंगे, और तीन पार्किंग स्थलों में कुल 30 कैमरे लगाए जाएंगे.

Read more at: बिहार के चार जिलों से गुजरेगा वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस वे, कैमूर में बनेगी 5 किमी लंबी सुरंग

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel