Vande Bharat: गोरखपुर से पाटलिपुत्र जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर एक बार फिर से पत्थरबाजी को लेकर खबर सामने आ गई है. जिसके बाद ट्रेन में बैठे यात्री कुछ देर के लिए दहशत में आ गए. जानकारी के मुताबिक, 26502 वंदे भारत एक्सप्रेस गोरखपुर से पाटलिपुत्र जा रही थी. इस दौरान मेहसी-मोतीपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी हुई. इस घटना में सी सिक्स बोगी की एक और दो नंबर सीट का शीशा टूट गया. यात्री दहशत में आ गए. हालांकि, इस घटना में किसी भी यात्री के चोटिल या फिर घायल होने की सूचना नहीं है.
महम्मदपुर बलमी गांव के पास पत्थरबाजी
इसके बाद ट्रेन के खिड़की के टूटे कांच को मुजफ्फरपुर में सही किया गया. इधर, सूत्रों की माने तो, मोतीपुर-मेहसी के बीच महम्मदपुर बलमी गांव के पास पत्थरबाजी की बर है. सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि, करीब 10 साल के कुछ बच्चे ट्रेन पर पत्थरबाजी करते हुए दिख रहे हैं. हालांकि, फुटेज को लेकर सत्यापन किया जा रहा है. इसके बाद ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, इस घटना को लेकर आरपीएफ बापूधाम के इंस्पेक्टर भरत कुमार की ओर से पुष्टि की गई है.
आरपीएफ ने चलाया जागरूकता अभियान
मामले में बताया जा रहा है कि, केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. वहीं, वंदे भारत पर हुई पत्थरबाजी को लेकर आरपीएफ बापूधाम मोतिहारी की टीम ने मोतीपुर और मोतीपुर के महम्मदपुर बलमी गांव के ग्रामीणों के बीच जन जागरूकता अभियान चलाया.
30 जून को भी हुई थी घटना
याद दिला दें कि, इससे पहले 30 जून को भी मोतीपुर आउटर पर वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी हुई थी. दो लोगों को पकड़ा भी गया था. साथ ही बापूधाम मोतिहारी आरपीएफ की ओर से अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया था. उस वक्त भी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया था. साथ ही पत्थरबाजी करने वाले की पहचान के लिए आरपीएफ बापूधाम मोतिहारी की टीम को गोरखपुर भेजा गया था.
Also Read: बिहार में कोसी के कहर से बचने में अब एआई करेगा मदद, नया वॉर्निंग सिस्टम इस तरह करता है अलर्ट…