24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nowcast Bihar: बिहार के 70 ब्लॉक में अगले 3 घंटे में 60 KMPH की स्पीड से चलेगी हवा! IMD ने जारी किया अलर्ट

Nowcast Bihar: बिहार के तीन जिलों के 70 प्रखंड में अगले 3 घंटे के दौरान 40- 60 किमी प्रति घंटे की स्पीड से अचानक तेज हवा चलने के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है.

Nowcast Bihar: बिहार को लेकर पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने तात्कालिक चेतावनी जारी की है. इसमें बताया गया है कि अगले तीन घंटे के दौरान सौर बाजार, मुरलीगंज, मधेपुरा, सतरकटया, घलाढ़, सिंघेश्वर, बनमनखी, कुमारखंड, भरनामा, शंकरपुर, गम्हरिया, सुपौल, त्रिवेणीगंज, पीपरा, मरौना, किशनपुर, घोघरडीहा, प्रतापगंज, छातापुर, राघोपुर, सरायगढ़ भपटियाही, निर्मली, फुलपरास, लौकही और बसंतपुर ब्लॉक में बारिश, मेघगर्जन , आकाशीय बिजली, अचानक तेज हवा, आंधी (40-60 KMPH) चलने की संभावना है.

Gogbtesxkaaufmj
मौसम की चेतावनी

इन ब्लॉक के लिए भी अलर्ट हुआ जारी

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने सोनबरसा, ग्वालपाड़ा, बिहारीगंज, बरहरा, पतरघट, सौर बाजार, म्हारा, मुरलीगंज, मधेपुरा, सतरक्टेया, घेलाद, नौहट्टा, बनमनखी, कुमारखंड, रानीगंज, भरगामा, सुपौल, मधेपुर, त्रिवेणीगंज, मरौना, किशनपुर, घोघरडीहा, प्रतापगंज, छालापुर, नरपतगंज, राघोपुर, सरायगढ़ भपटियाही, निर्मली, फुलपरास, लॉकही, बसंतपुर, लौनता, बाबूबरही, कलुआही, खजौली, बद‌नियां, जयनगर, पंडौल, झंझारपुर, मधुबनी, आंधाठाढ़ी और राजनगर में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, अचानक तेज हवा (30-40 KMPH) की संभावना जताई है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

क्या प्रभाव पड़ सकता है

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि आंधी- तूफान चलने के कारण इस तरह का प्रभाव पड़ सकता है

  • पेड़ की शाखाओं का टूटना.
  • संवेदनशील स्थान जैसे बड़े पेड़, बिजली के टावर/खंभे, जल निकाय, इमारत की छत और पहाड़ी की चोटी पर बिजली गिरना.
  • उड़ने वाले मलबे/वस्तुओं के कारण क्षति हो सकती है.
  • नगरपालिका सेवाओं (पानी, बिजली आदि) में व्यवधान हो सकती है.
  • फिसलन भरी सड़कों और कम दृश्यता के कारण ट्रैफ़िक जाम /यात्रा के समय में वृद्धि हो सकती है.
  • रेल, सड़क और हवाई परिवहन में देरी हो सकती है.
  • कच्चे घरों/दीवारों, झोपड़ियों और कमजोर संरचनाओं को मामूली नुकसान हो सकता है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 25 जिलों में 13 और 14 अप्रैल को होगी भयंकर बारिश, IMD ने मेघगर्जन पर भी जारी किया येलो अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel