Xavier’s Orientation Day 2025: राजधानी स्थित सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (St Xavier’s College of Management and Technology) में गुरुवार को ओरिएंटेशन डे 2025 का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में स्नातक और मास्टर्स के नये छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. कॉलेज के कुलपति, वरिष्ठ अधिकारी, प्लेसमेंट सेल, विशेषज्ञ वक्ताओं और अभिभावकों की मौजूदगी में छात्रों को कॉलेज की शैक्षणिक संस्कृति, जिम्मेदारियों, अवसरों और मूल्यों से परिचित कराया गया. इस अवसर पर बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: दोनों पैर से दिव्यांग ‘डिलिवरी ब्वॉय’ मो शादाब चढ़ रहे हौसले की सीढ़ियां
नवाचार और जिम्मेदारी होगी 2025 की थीम
छात्रों को संबोधित करते हुए कुलपति फादर डॉ मार्टिन पोरेस एसजे ने वर्ष 2025-26 की वार्षिक थीम ‘नवाचार, सामाजिक उत्तरदायित्व और समग्र विकास’ का अनावरण किया. उन्होंने कहा कि यह थीम छात्रों को बेहतर प्रोफेशनल और जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा देगी. वहीं, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि कॉलेज जीवन न केवल शिक्षा का, बल्कि चरित्र निर्माण का भी समय होता है. उन्होंने छात्रों से उत्कृष्टता, अनुशासन और सेवा के जेवियरियन मूल्यों को आत्मसात करने की अपील की.

प्लेसमेंट, इंटर्नशिप और सॉफ्ट स्किल्स पर खास जोर
ऑरिएंटेशन कार्यक्रम (Orientation Day 2025) में फादर जोसेफ सेबास्टियन (रेक्टर), फादर अल्फोंसक्रास्टा (फाइनेंस ऑफिसर) व रजिस्ट्रार फादर डॉ शैरी जॉर्ज ने भी प्रेरक संदेश दिए. कॉलेज के प्लेसमेंट अधिकारी पीयूष रंजन सहाय ने छात्रों को इंटर्नशिप, करियर गाइडेंस और इंडस्ट्री एक्सपोजर से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी. दूसरे सत्र में आइस ब्रेकिंग गेम्स, सॉफ्ट स्किल्स पर व्याख्यान और सांगीतिक प्रस्तुतियों के जरिए छात्रों में ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार हुआ. रजिस्ट्रार द्वारा छात्रों को संस्थान के नियम, आचरण संहिता और जिम्मेदारियों की भी विस्तृत जानकारी दी गई.