संवाददाता, पटना
सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक से आठवीं के बच्चों के लिए 10 से 15 सितंबर तक अर्द्धवार्षिक परीक्षा आयोजित की जायेगी. परीक्षा की तैयारी और संचालन के लिए शिक्षा विभाग की ओर से एसओपी जारी कर दी गयी है. सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दौरान बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं होनी चाहिए. कक्षा तीन के बच्चों का शारीरिक शिक्षा एवं कल्याण और कला विषय का मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर ही किया जायेगा. वहीं कक्षा छह के बच्चों का शारीरिक शिक्षा एवं कल्याण, व्यवसायिक शिक्षा, कंप्यूटर विज्ञान और कला विषय का मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर किया जायेगा और इन्हें ग्रेडिंग दी जायेगी. इसके अलावा प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका वितरण एवं संग्रहण करते समय प्रत्येक स्तर पर वीडियो रिकॉर्डिंग अनिवार्य होगी.दो बच्चों के बीच कम से कम दो फुट की होगी दूरी
अर्द्धवार्षिक परीक्षा के दौरान एक क्लास में दो बच्चों के बीच कम से कम दो फुट की दूरी रखना अनिवार्य होगा. परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पहले बच्चों को अपने साथ पेंसिल, रबड़, शार्पनर, पेन, ज्योमेट्री बॉक्स के अलावा कोई और सामान ले जाना वर्जित होगा. परीक्षा के दौरान अगर किसी बच्चे को प्रश्न समझने में दिक्कत होती है, तो वीक्षक केवल प्रश्न समझा सकते हैं. वहीं परीक्षा शुरू होने के एक घंटे के बाद ही विद्यार्थियों को वॉशरूम जाने की अनुमति मिलेगी. विशेष परिस्थिति में वीक्षक अपने स्वविवेक से बच्चों को क्लास से बाहर भेजने की अनुमति दे सकते हैं.अर्द्धवार्षिक परीक्षा सफलतापूर्ण तरीके पूरा कराने के लिए सभी जिलों में बनेगा नियंत्रण
कक्ष
अर्द्धवार्षिक परीक्षा के लिए 10 से 15 सितंबर तक सभी जिलों में नियंत्रण कक्ष बनाया जायेगा. विभाग की ओर से जारी एसओपी में कहा गया है कि पढ़ाई में कमजोर बच्चों के लिए विशेष कक्षा आयोजित कर उन्हें सहायता प्रदान करें, ताकि परीक्षा में वे बेहतर प्रदर्शन कर सकें. वहीं 20 सितंबर को सभी प्रारंभिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षक-अभिभावक बैठक आयोजित कर रिजल्ट सह प्रगति रिपोर्ट दिखायी जायेगी. जांच की गयी उत्तर पुस्तिका विद्यार्थी अपने घर ले जा सकेंगे. वहीं परीक्षा में सी, डी और इ ग्रेड पाने वाले बच्चों की बेहतरी के लिए रणनीति निर्धारित की जायेगी.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है