संवाददाता, पटना पटना से नयी दिल्ली ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. क्योंकि ट्रेन नंबर 22361 राजेंद्रनगर नयी दिल्ली अमृतभारत एक्सप्रेस 18 जुलाई को उद्घाटन के बाद 31 जुलाई से नियमित रूप से चलेगी. गुरुवार को इस ट्रेन का सफल ट्रायल पटना जंक्शन से आरा तक किया गया. यह ट्रेन जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 से दोपहर 2:30 बजे खुली और दानापुर रुकते हुए आरा दोपहर 3:35 बजे पहुंच गयी. वापसी में इस ट्रेन को ट्रायल के तौर पर 4:10 बजे आरा स्टेशन से रवाना किया गया और 5:35 बजे पटना जंक्शन आयी. ट्रेन में चार अतिरिक्त लोको पायलट, टीटीइ, आरपीएफ की टीम को लगाया गया था. रेलवे प्रशासन के अनुसार ट्रायल पूरी तरह से सफल रहा. ट्रेन 1 घंटे 05 मिनट में पटना से आरा पहुंची. इस दौरान ट्रेन की स्पीड कहीं 45, कहीं 70 तो कहीं अधिकतम 100 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से दर्ज की गयी. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ट्रायल पूरी तरह से सफर रहा. बुकिंग खुलते ही 287 सीटें फुल, 560 रुपये है दिल्ली का है किराया दिल्ली तक चलने वाली इस ट्रेन की बुकिंग गुरुवार से शुरू कर दी गयी है. दोपहर में जैसे ही सर्वर खुला तेजी से बुकिंग शुरू हो गयी. रात 7:30 बजे तक 287 लोगों ने ट्रेन में बुकिंग करायी थी. जबकि 272 सीटें खाली थीं. इस ट्रेन में कुल 559 स्लीपर के कोच हैं. पटना से दिल्ली के लिए इस ट्रेन का किराया 560 रुपये तय किया गया है. जबकि पटना जंक्शन से आरा 165, बक्सर 165, डीडीयू 190, सुबेदारगंज 270, गोविंदपुरी 380, गाजियाबाद का 555 रुपये किराया रखा गया है. कुल 22 कोच की यह ट्रेन पटना जंक्शन से प्रतिदिन चलेगी. ट्रेन में दो प्रकार के कोच हैं. स्लीपर और जनरल. इसमें 100 यात्रियों को बैठने के लिए अलग से जनरल क्लास में सीटें उपलब्ध है. आज उद्घाटन स्पेशल के रूप में चलेगी 18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोतिहारी इमें इस ट्रेन का वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखायेंगे. इसके बाद यह ट्रेन उद्घाटन स्पेशल के तौर पर राजेंद्रनगर टर्मिनल से सुबह 11:45 बजे खुलेगी. इसके बाद 12:00 बजे पटना जंक्शन, 12:30 बजे दानापुर, 13:15 बजे आरा, 14:10 बजे बक्सर, 15:40 बजे डीडीयू होते हुए अहले सुबह 4 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी. यह है ट्रेन का नियमित समय पटना के राजेंद्रनगर टर्मिनल से इस ट्रेन का परिचालन 31 जुलाई से किया जायेगा. यहां से गाड़ी संख्या 22361 राजेंद्रनगर-नयी दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस 19:45 बजे खुलकर 20:00 बजे पटना जंक्शन, 20:23 बजे दानापुर, 20:54 बजे आरा, 21:38 बजे बक्सर, 23:35 बजे डीडीयू, 02:00 बजे सूबेदारगंज, 04:25 बजे गोविंदपुरी, 12:23 बजे गाजियाबाद रुकते हुए 13:10 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी. वहीं एक अगस्त से नियमित तौर पर नयी दिल्ली से रात 19:10 बजे खुली और संबंधित स्टेशनों पर रुकते हुए सुबह 10:50 बजे पटना जंक्शन और 11:45 बजे राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंचेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है