अनुष्का यादव के साथ प्रेम-प्रसंग विवाद और दोनों के फोटो-वीडियो वायरल होने पर परिवार और पार्टी से बेदखल किए गए राजद सुप्रीमो लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव को राजद सांसद सुधाकर सिंह का साथ मिला है. सुधाकर सिंह राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे हैं और बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि तेजप्रताप यादव ने कोई गुनाह नहीं किया.
चार शादियों तक की जिक्र कर गए सुधाकर सिंह
सुधाकर सिंह ने मीडिया से बातचीत में इस पूरे प्रकरण पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि मैं इसे अनैतिक नहीं मानता. भारतीय हिंदू रीति रिवाज में दो शादियां रही हैं. सुधाकर सिंह बोले- ‘तीन-चार शादियों के बारे में भी हमलोगों ने सुना है. आज के दिन में भी कई शादियां हुई हैं.’
ALSO READ: UPSC टॉपर शुभम कुमार की पत्नी कौन है? बिहार के IAS ने टॉपर से ही रचायी है शादी
रामविलास पासवान का दिया उदाहरण
सुधाकर सिंह ने रामविलास पासवान का उदाहरण देते हुए समझाने की कोशिश की और कहा कि चिराग पासवान दूसरी मां से वो जन्मे हैं. कई लोगों की दूसरी शादी हुई है और ये गुनाह की श्रेणी में नहीं है.
लालू यादव के लिए क्या बोले…
सुधाकर सिंह से जब सवाल किया गया कि क्या लालू यादव को चाहिए कि वो तेजप्रताप को माफ कर दें तो उन्होंने कहा कि पिता के रूप में स्वीकार करना चाहिए.
क्या है विवाद?
दरअसल, तेजप्रताप यादव के सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट पिछले दिनों हुआ जिसमें उन्होंने अनुष्का यादव के साथ 12 साल से रिलेशनशीप में होने की बात को स्वीकार किया. दोनों की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई. हालांकि बाद में तेजप्रताप यादव ने इस पोस्ट को डिलिट करके इसे साजिश बताया. वहीं राजद सुप्रीमो लालू यादव ने सख्ती दिखाते हुए अपने बेटे तेजप्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बेदखल कर दिया.