Patna News: पटना में एक परिवार के कई लोगों की मौत एक के बाद एक करके हादसे में हो गयी. घर के मुखिया की मौत सड़क हादसे में हो गयी. घर का एक बेटे की मौत करंट लगने से हो गयी. दूसरे बेटे ने आत्महत्या कर ली. परिवार के तीन पुरुषों की मौत हुई तो पति और बेटों को खोने का गम 50 वर्षीया ललिता देवी बर्दाश्त नहीं कर सकी और आखिरकार उन्होंने भी खुदकुशी कर ली.
किचन में फंदे से लटकी महिला
पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली ललिता देवी (50 वर्ष) का शव किचन में फंदे से लटका हुआ मिला. बुधवार की यह घटना है. मृतका की बेटी ने बताया कि उसकी मां ने कहा कि वो चाय बनाने किचन जा रही है. काफी देर होने पर जब मां नहीं आयी तो किचन जाकर देखा, वहां फंदे से मां लटकी हुई मिली.
ALSO READ: बिहार चुनाव: कांग्रेस टिकट दावेदारों की खोज में जुटी, इन दो शर्तों को पूरा करना होगा जरूरी…
बेटी ने पोस्टमॉर्टम कराने से किया इंकार
इधर, पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर कोतवाली थाना के पुलिसकर्मी पहुंचे. एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया. छानबीन के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाने लगा तो मृतका की बेटी व अन्य लोग मना करने लगे. पोस्टमॉर्टम कराने से इंकार कर दिया.
पति और दो बेटों को खोने का था गम
मृतका की बेटी ने बताया कि उसके पिता की मौत एक सड़क हादसे में हो गयी थी. उसके बाद उसका एक भाई बिजली तार की चपेट में आ गया था और करंट लगने से उसकी मौत हो गयी थी. दूसरे भाई ने भी अपनी जान दे दी थी. उसने खुदकुशी कर ली थी. पति और अपने दोनों जवान बेटों को खोने का गम उसकी मां पर हावी था. वो मानसिक रूप से तनाव में रहती थीं. आखिरकार उसने भी सुसाइड कर लिया.
बोले सब-इंस्पेक्टर…
इधर, पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है. सब-इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि आत्महत्या की सूचना पुलिस को मिली थी. मामले की जांच-पड़ताल हो रही है. हर एंगल से इसकी छानबीन पुलिस कर रही है.