Summer Special Train: बिहार में गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई है. इस दौरान कई लोग छुट्टियां मनाने बिहार से बाहर जाते हैं. जिसके कारण ट्रेन में भीड़भाड़ की समस्या उत्पन्न हो जाती है. यहां तक कि, यात्रियों को टिकट मिलने तक में परेशानी होती है. ऐसी स्थिती को देखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों को खास सहूलियत दी गई. दरअसल, बिहार से कई सारी ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया, जिसके बाद यात्रियों को टिकट लेने में कोई भी झंझट का सामना करना नहीं पड़ रहा है.

सहरसा से दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, 04062 सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल और उधर से 04061 नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल का संचालन हो रहा है. तो वहीं, दिल्ली से रक्सौल के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. 04026 दिल्ली जं.-रक्सौल स्पेशल नाम दिया गया है. वापसी में इसका नाम 04025 रक्सौल-दिल्ली जं. स्पेशल रखा गया है. वहीं, शेखपुरा और दिल्ली के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. खबर की माने तो, 04064 नई दिल्ली-शेखपुरा स्पेशल, जबकि 04063 शेखपुरा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का संचालन हो रहा है.

इसके अलावा नई दिल्ली से पटना जंक्शन के बीच समर स्पेशल ट्रेन की सेवा शुरू की गई. 04088 नई दिल्ली- पटना जं. स्पेशल. जबकि वापसी के लिए 04087 पटना जंक्शन-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का संचालन हो रहा है. तो वहीं, दिल्ली-दरभंगा के बीच भी 04012 दिल्ली जं.-दरभंगा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. जो वापसी में 04011 दरभंगा-दिल्ली जंक्शन स्पेशल नाम रखा गया है. आनंद विहार से मुजफ्फरपुर के बीच 04018 आनंद विहार से मुजफ्फरपुर चलाई जा रही जो वापसी में 04017 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल के नाम से चलाया जा रहा है.

बता दें कि, इनके अलावा भी कई अन्य ट्रेनों का संचालन बिहार से किया जा रहा है. जैसे कि, 04098 सीतामढ़ी-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन, 04100 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन, 04096 आनंद विहार-सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन, 04099 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन और 04095 जयनगर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन समेत कई शामिल है.

Also Read: PM Modi Gift: पीएम मोदी बिहार को देंगे 50 हजार करोड़ की सौगात, पटना में भव्य स्वागत की तैयारी