संवाददाता,पटना बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने बुधवार को डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बहाल कर दी है. उन्होंने इसकी सूचना सदन की कार्यवाही शुरू होते ही दी. उन्होंने बताया कि उनकी सदस्यता 25 फरवरी, 2025 से बहाल की गयी है. हालांकि ,इस अवधि से पहले के मानदेय नहीं दिये जायेंगे. इस दौरान उन्होंने सुनील कुमार सिंह के खिलाफ विधान परिषद की आचार समिति के प्रतिवेदन के आधार पर सदस्यता मुक्त किये जाने से लेकर इस मामले में आये सुप्रीम कोर्ट के फैसले तक के घटनाक्रम का सिलसिलेवार जिक्र किया. उन्होंने इस मामले से संबंधित सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पढ़ा भी. इसके बाद विधान परिषद की नेता विरोधी दल राबड़ी देवी ने सभापति और सदन को इसके लिए धन्यवाद दिया. बता दें कि सुनील कुमार सिंह की विधान परिषद की सदस्यता 26 जुलाई ,2024 को अपराह्न से समाप्त कर दी गयी थी. इस तरह करीब सात माह वह सदन से मुक्त रहे. फिलहाल विधान परिषद के सभापति के आदेश के बाद परिषद के सचिव अखिलेश कुमार झा ने डॉ सुनील कुमार सिंह की विधान परिषद की सदस्यता बहाल किये जाने की अधिसूचना जारी कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है