Swachh Survekshan 2025: स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में बेहतर रैंकिंग हासिल करने के लिए पटना नगर निगम पूरी तरह एक्टिव मोड में आ गया है. मिशन मेरा शहर, मेरी जवाबदेही के तहत निगम अब शहर के सभी स्ट्रीट वेंडरों और दुकानों का विस्तृत सर्वे कराने जा रहा है. इसमें साफ-सफाई की स्थिति, कूड़ा प्रबंधन और डस्टबिन की व्यवस्था की विशेष रूप से जांच की जाएगी. नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि बीते साल पटना को केवल एक स्टार मिला था, लेकिन इस बार तीन स्टार मिलने की उम्मीद है. अब 2025 की तैयारी वक्त से पहले शुरू कर दी गई है. इस बार सर्वे का फोकस खासतौर पर कॉमर्शियल एरिया पर रहेगा.
रूट चार्ट बना हर दुकान पर होगी नजर
निगम द्वारा एक-एक दुकान और वेंडर की स्थिति का भौतिक सर्वे कराया जाएगा. घर से लोग अब कचरा वाहन में ही कूड़ा को फेंक रहे हैं. लेकिन, रात 11 बजे के बाद कई दुकानदार व वेंडर कचरा सड़क पर छोड़ कर चले जाते हैं. जिसके चलते सुबह शहर की छवि खराब होती है. अब ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई होगी. सर्वे के दौरान डस्टबिन की उपलब्धता, कूड़े के सही निपटान और सफाई की व्यवस्था की जांच की जाएगी.
यह भी पढ़ें: मरीन ड्राइव को मिलेगा नया लुक! इतने करोड़ की लागत से लग रही 500 प्रीफैब दुकानें
गंदगी मिली तो लगेगा शहर शत्रु का टैग व जुर्माना
सर्वे के दौरान जहां गंदगी पाई जाएगी वहां दुकानदार या वेंडर को शहर शत्रु या नगर शत्रु घोषित करते हुए प्रतीकात्मक माला पहनाकर शर्मिंदा किया जाएगा. साथ ही, दुकान के आकार और गंदगी के आधार पर 500 से 5000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा. यह अभियान लोगों को जिम्मेदारी का अहसास कराने और मानसिक रूप से स्वच्छता के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है.
सर्वे टीम को आज दी जाएगी ट्रेनिंग
स्वच्छता सर्वेक्षण (Swachh Survekshan 2025) की दिशा में कार्य शुरु करते हुए गुरुवार को एक वर्कशॉप आयोजित की जा रही है. इसमें सभी इंस्पेक्टर, सर्वे टीम, सुपरवाइजर और संबंधित कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. साथ ही, हर गाड़ी का रजिस्टर और रूट चार्ट तैयार किया जाएगा ताकि वेंडकों व दुकानदारों की निगरानी सुनिश्चित हो सके.
मेरा शहर मेरी जवाबदेही थीम पर वर्टिकल गार्डेन तैयार
निगम की ओर से मेरा शहर, मेरी जिम्मेदारी मिशन के तहत शहर की छवि निखारने की दिशा में नया कदम उठाया गया है. इसका पहला नमूना राजापुर पुल के पास देखने को मिल रहा है, जहां दीवारों पर आकर्षक ढ़ंग से पौधे लगाए गए हैं. यह प्रयास पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के साथ ही शहर को साफ-सुथरा रखने की जिम्मेदारी हर एक लोगों को बता रही है. गार्डेन की बाईं ओर चकाचक पटना व दाहिने ओर मेरा शहर मेरी जवाबदेही है. यहां करीब 5300 पौधे भी लगाए गए हैं. करीब 1920 वर्ग फुट में यह गार्डेन तैयार किया गया है.
निगम से मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा कार्य सीएसआर कार्यक्रम के तहत कराया गया है. इससे न केवल शहर की दीवारें सुंदर बन रही हैं, बल्कि वायु गुणवत्ता में सुधार, हरित क्षेत्र में वृद्धि और शहरी सौंदर्यीकरण जैसे कई लाभ सामने आ रहे हैं. साथ ही, लोग भी अपनी शहर को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी को समझ पाएंगे.