पटना : चंद्रगुप्त प्रबंध संस्थान पटना (सीआइएमपी) में गुरुवार को स्टूडेंट्स गाइडेंस सेंटर (एसजीसी ) के अंतर्गत 2025-26 सत्र के नये छात्रों के स्वागत एवं कैरियर मार्गदर्शन का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति (एससी) एवं अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को शिक्षा, कैरियर एवं उद्यमिता के क्षेत्र में बेहतर मार्गदर्शन प्रदान करना तथा उन्हें रोजगारोन्मुखी अवसरों के प्रति जागरूक बनाना था. अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी सह विशेष सचिव दीवान जफर ने कहा कि छात्रों को सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाना चाहिए. उन्होंने छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं, छात्रवृत्ति योजनाओं और कौशल विकास कार्यक्रमों की जानकारी दी. सीआइएमपी के निदेशक प्रो राणा सिंह ने कहा कि सही दिशा, निरंतर प्रयास और दृढ़ संकल्प के बल पर छात्र असाधारण उपलब्धियां प्राप्त कर सकते हैं. अनुसूचित जाति व जनजाति समुदाय के छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए संस्थान प्रतिबद्ध है. स्टूडेंट्स गाइडेंस सेंटर के निदेशक प्रो ऋषिकांत, सीआइएमपी के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कुमुद कुमार ने विद्यार्थियों को योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया. मौके पर राजकीय महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रुति तेतरेवे एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी दीपांकर मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है