23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tatkal Ticket: होली आते ही तत्काल टिकट बुकिंग का खेल, एजेंट खास सॉफ्टवेयर से झट से बुक कर ले रहे टिकट

Tatkal Ticket: होली आते ही तत्काल टिकट बुकिंग का खेल शुरू हो गया है. एजेंट खास सॉफ्टवेयर से तत्काल टिकट झट से बुक कर ले रहे है.

आनंद तिवारी/ पटना. होली आते ही टिकट दलाल सक्रिय हो गये हैं. दलाल वोल्टास, गदर, नेक्सेस व रियल मैंगो जैसे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर रेलवे की बुकिंग शुरू होते ही क्षण भर में अपने निजी काउंटर से ट्रेनों का कन्फर्म तत्काल टिकट (Tatkal Ticket) काट लेते हैं. वहीं पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल, दानापुर और पाटलिपुत्र समेत अन्य रेलवे स्टेशनों के आरक्षण काउंटर पर हर दिन सुबह से ही लाइन लगाये लोगों को तत्काल में भी वेटिंग टिकट ही मिल रहा है. तत्काल की बुकिंग शुरू होने पर आरक्षण काउंटर पर बैठे क्लर्क जब तक एक या दो टिकट निकाल पाते हैं, तब तक वेटिंग टिकट मिलना शुरू हो जाता है. घंटों लाइन में इंतजार करने वाले लोगों को निराशा हाथ लगती है.

गदर, वोल्टास और रियल मैंगो जैसे अवैध सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल

रेलवे सुरक्षा बल की ओर से बीते दो साल के अंदर पटना जिले में करीब 105 से अधिक टिकट दलालों को पकड़ा गया. इनके पास से वोल्टास, रियल मैंगो, गदर और नेक्सेस जैसे अवैध सॉफ्टवेयर का पता लगा था. इससे पहले भी आरपीएफ की फील्ड इकाई ने नौ अगस्त, 2020, जनवरी 2021, जुलाई 2022, मार्च 2024 में अवैध सॉफ्टवेयर के संचालन का पता लगाया था. टीम की ओर से अब तक एएनएमएस, रेड मिर्ची, ब्लैक टीएस, टिक-टॉक, आइ-बॉल, रेड बुल और मैक जैसे कई अवैध सॉफ्टवेयरों का पता लगाया जा चुका है.

वेटिंग टिकट मिलने पर दलालों के पास जाते हैं यात्री

वेटिंग में टिकट मिलने के बाद यात्री दलालों के पास जाते हैं, जहां उन्हें मनचाही ट्रेन का कन्फर्म टिकट मिल जाता है. टिकट के सौदागर प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर की मदद से टिकट हासिल कर अधिक पैसे वसूलते हैं. पिछले साल अभियान चलाकर रेलवे ने पूर्व मध्य रेलवे के साथ-साथ देश भर में 12 हजार से अधिक टिकट दलालों को पकड़ा था, लेकिन जेल से छूटने के बाद इनमें अधिकांश फिर से सक्रिय हो गये हैं. पटना जिले में इनकी संख्या करीब 100 के आसपास है.

यहां करें टिकट बुकिंग

आरआईसीटीसी की वेबसाइट के अलावा आइआरसीटीसी की ओर से रेल टिकट बुकिंग के लिए अधिकृत वेबसाइट पर जाकर यात्री अपना रेल टिकट बुक करा सकते हैं. इनमें पेटीएम, कंफर्म टिकट, मेक माइ ट्रिप आदि शामिल हैं. जहां यात्री खुद बुकिंग कर सकते हैं.

आरपीएफ ने बनायी छापेमारी टीम

दानापुर मंडल के आरपीएफ कमाउंडेंट प्रकाश पांडा ने फर्जी आईडी व सॉफ्टवेयर से टिकट बनाने वाले एजेंटों पर कार्रवाई के लिए आरपीएफ ने छापेमारी टीम बनायी है. इसके लिए दानापुर मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों के टिकट काउंटरों व आसपास के एजेंटों पर कड़ी नजर रखने के लिए सिविल ड्रेस में आरपीएफ जवानों को तैनात किया गया है. इसके साथ ही आरक्षण काउंटरों पर सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है. जेल से छूटे टिकट दलालों पर विशेष नजर है.

Also Read: Exclusive: भागलपुर के पीरपैंती में बनेगा थर्मल पावर प्लांट, सौर ऊर्जा परियोजना के लिए जमीन खोजने में जुटी ये कंपनी

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel