24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देश भर के शिक्षकों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षक आंदोलन होगा शुरू

बैठक में संपूर्ण देश के शिक्षक प्रतिनिधियों ने भाग लिया. जिसमें संगठनात्मक मुद्दों के साथ ही साथ संपूर्ण देश में शिक्षकों के विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया.

संवाददाता, पटना

अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय कार्य समिति सहित विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों की बैठक मंगलवार को संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार पांडे की अध्यक्षता में भुवनेश्वर शिक्षक सेवा सदन एग्जीबिशन रोड में की गयी. बैठक में संपूर्ण देश के शिक्षक प्रतिनिधियों ने भाग लिया. जिसमें संगठनात्मक मुद्दों के साथ ही साथ संपूर्ण देश में शिक्षकों के विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया. राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ सुशील कुमार पांडेय ने कहा कि सभी मांगों की पूर्ति के लिए शीघ्र संपूर्ण राष्ट्र में आंदोलनात्मक कार्यक्रम चलाया जायेगा जिसकी घोषणा शीघ्र की जायेगी. बैठक में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष राम अवतार पांडे, घनश्याम प्रसाद यादव, महासचिव राजकुमार पटेल, सचिव मनोज कुमार, ठाकुर प्रसाद यादव, अनुज त्यागी, आलोक मिश्रा, कोषाध्यक्ष बब्रुवाहन तमिलनाडु के अध्यक्ष कामराज, तेलंगाना के अध्यक्ष शौकत अली, महासचिव रोहित राठौर, झारखंड के मैनेजर प्रसाद सिंह, पूर्वी क्षेत्र अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रवक्ता प्रेमचंद्र आदि शामिल हुए. सुशील कुमार पांडे के नेतृत्व में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ को दिल्ली, हरियाणा,आंध्र प्रदेश,जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, उड़ीसा, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड आदि राज्यों ने समर्थन किया.

शिक्षक संगठनों की प्रमुख मांगें

शिक्षक संगठनों ने कई महत्वपूर्ण मांगें रखी हैं. इसमें से सम्पूर्ण देश में पुरानी पेंशन योजना को पुनः लागू किया जाये. सातवें वेतन आयोग का लाभ सभी शिक्षकों को दिया. अल्प वेतन पर शिक्षकों की नियुक्ति बंद की जाये. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से शिक्षा एवं शिक्षक विरोधी प्रावधानों को हटाया जाये. स्थानीय निकाय द्वारा नियुक्त शिक्षकों को सेवा निरंतरता का लाभ दिया जाये तथा उनको कलबद्ध प्रोणति का लाभ दिया जाये. शिक्षकों के सेवानिवृत्ति की आयु 62 वर्ष किया जाये. बिहार में मृत्यु शिक्षकों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर शिक्षक पद पर नियुक्त करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel