संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम (सुरक्षित शनिवार) के तहत माध्यमिक व उच्च विद्यालयों के एक-एक शिक्षक को प्रशिक्षित किया जायेगा. यह प्रशिक्षण चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान पटना (सीआइएमपी) में 30 जून, तीन जुलाई और सात जुलाई को आयोजित होगा. इस प्रशिक्षण में पटना जिले से 128 शिक्षक शामिल होंगे. जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षकों की सूची जारी कर दी गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी पूनम कुमारी ने कहा कि तिथि के अनुसार प्रखंड स्तर पर शिक्षकों की सूची जारी की गयी है. इस प्रशिक्षण में नामित शिक्षकों को शामिल होना अनिवार्य है. सभी प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण आरंभ होने की तिथि से एक दिन पहले शाम तक प्रशिक्षण स्थल पर पहुंच जायेंगे. प्रशिक्षण निर्धारित तिथि पर सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा. यह प्रशिक्षण पूरी तरह आवासीय है. सीआइएमपी में उनके रहने और भोजन की व्यवस्था की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है