Tej Pratap Yadav: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक बार फिर से पिता बने. उनकी पत्नी राजश्री यादव ने बेटे को जन्म दिया और उसके बाद से बधाइयों का तांता लगा हुआ है. लालू परिवार में खुशियां मनाई जा रही है. इस बीच पिछले दिनों से विवादों में रह रहे तेजप्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को बधाई दी. दरअसल, तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया एक्स के जरिये एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में उन्होंने तेजस्वी यादव की तस्वीर नन्हें मेहमान के साथ शेयर किया और खूब बधाई दी. तेजप्रताप यादव ने लिखा कि, ‘मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है.’
तेजप्रताप ने सोशल मीडिया के जरिये दी बधाई
एक्स अकाउंट पर तेजप्रताप यादव ने लिखा कि, “श्री बांके बिहारी जी के असीम कृपा व आशीर्वाद से नवजात शिशु के आगमन (पुत्ररत्न की प्राप्ति) पर मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है..छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राज श्री यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं…भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद एवं शुभ प्यार..” इस पोस्ट के जरिये तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी को बधाई और नन्हें मेहमान को ढेर सारा आशीर्वाद दिया. तेजप्रताप यादव ने खुशी जाहिर की. बता दें कि, लगातार यह सवाल खड़े हो रहे थे कि, तेजप्रताप यादव आखिर कहां हैं. ऐसे में तेजस्वी के पिता बनने के बाद तेजप्रताप यादव सोशल मीडिया पर फिर एक्टिव हो गए हैं.

अब बस भतीजे से मिलने का इंतजार
बता दें कि, तेजप्रताप यादव और अनुष्का यादव प्रकरण के बाद लालू प्रसाद यादव ने तेजप्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निष्कासित कर दिया था. जिसके बाद से तेजप्रताप यादव कहां हैं, इसे लेकर सवाल खड़े किए जा रहे थे. साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर भी चुप्पी साध ली थी. आशंका जताई जा रही थी कि, तेजस्वी के पिता बनने के बाद तेजप्रताप यादव की ओर से प्रतिक्रिया सामने आयेगी और हुआ भी ऐसा ही. तेजप्रताप नन्हें मेहमान के आने के बाद खुद को रोक नहीं पाए और खुशी में खूब सारी बधाइयां दी. ऐसे में अब तेजप्रताप यादव अपने भतीजे से मिलने कब पहुंचते हैं, यह देखने वाली बात होगी.