24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tej Pratap Yadav: ‘बिना गलती से सजा दी गई, इस पर…’, परिवार और पार्टी से बेदखल होने के सवाल पर भावुक हुए तेज प्रताप

Tej Pratap Yadav: राष्ट्रीय जनता दल और लालू परिवार से निकाले जाने के बाद से राजद के पूर्व विधायक तेज प्रताप यादव इन दिनों इंटरव्यू के जरीय अपनी बात रख रहे हैं. हाल ही में दिए के इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि लालू यादव उनके लिए जो करेंगे, अच्छा ही करेंगे. पिता अपने बेटे का कभी बुरा नहीं चाहते हैं.

Tej Pratap Yadav: बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने हाल ही में एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि अचानक पार्टी और संगठन से निकाले जाने के बाद वो बहुत दुखी हो गए थे. इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “लालू यादव हमारे पिता हैं, उनका जो भी आदेश होगा सिर आंखों पर होगा. वो जो भी करेंगे, हमारे लिए अच्छा ही करेंगे. पिता कभी अपने बेटे का बुरा नहीं चाहते हैं. तेज प्रताप ने पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद अपने पिता लालू यादव से किसी भी तरह की नाराजगी की बात से इनकार कर दिया.

अनुष्का यादव के सवाल पर क्या बोले

तेज प्रताप से जब अनुष्का यादव के साथ रिलेशनशिप पर और आरजेडी और परिवार से बेदखल होने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,” हमारे साथ जो व्यवहार हुआ उस पर फोकस नहीं करना चाहते हैं. हम किसी को कुछ दिखाना नहीं चाहते हैं. पिता से कोई संकोच नहीं है. अपने ही घर वालों को कुछ नहीं दिखाना है. पिता से एक-दो बार फोन पर बात हुई. अभी नहीं हो रही है. बात करने का मन तो करता है, लेकिन अभी बात नहीं हो रही.”

कब जायेंगे माता-पिता से मिलने

तेज प्रताप यादव से जब सवाल किया गया कि कहां रहते हैं अभी? इसके जवाब में मजाकिया अंदाज में उन्होंने कहा, “अभी वह पटना में अपने सरकारी आवास पर ही रह रहे हैं. जब कुछ बन जाएंगे तब अपने माता-पिता के घर जाएंगे. अभी संघर्ष का माहौल है. जिन लोगों ने अन्याय किया है, उन्हें सबक तो मिलेगा ही. वजह कोई भी हो, उस पर ध्यान नहीं देना चाहते हैं. संगठन में रहे, अचानक से इस तरह का माहौल बन गया तो भावुक होंगे ही. बिना गलती की सजा दी गई, तो इस पर क्या ही कर सकते हैं. बदनाम तो हम है नहीं, किसी के बदनाम करने से हम बदनाम नहीं हो रहा.”

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

सीएम पद को लेकर क्या बोले

तेज प्रताप यादव ने इस इंटरव्यू में साफ कर दिया कि मुख्यमंत्री पद को लेकर अपने भाई तेजस्वी से उनका कोई तकरार नहीं है. उन्होंने कहा कि उनको किसी की कुर्सी का लोभ नहीं है. अगर ऐसा होता तो वह तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की अपील नहीं कर रहे होते. हर मंच से उनकी तारीफ नहीं करते.

इसे भी पढ़ें: Patna Airport पर आया लेटेस्ट अपडेट, 13 विमानों की पार्किंग के लिए एप्रॉन एरिया का किया जा रहा विस्तार

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel