27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेज प्रताप यादव और निशु सिन्हा बिजनेस पार्टनर हैं, पूर्व सीएम ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट नाम का किया था जिक्र

Tej Pratap Yadav: विधायक तेज प्रताप यादव ने डेयरी और पेय उत्पादों जैसे दूध, जूस और पानी के व्यापार के लिए ब्रज बेवरेजेज एलएलपी नाम की एक नई कंपनी की स्थापना की है. इस व्यवसाय में उनकी एकमात्र साझेदार निशु सिन्हा हैं.

Tej Pratap Yadav: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने 2 सितंबर 2024 को तेज प्रताप ने पटना में ब्रज बेवरेजेज एलएलपी नाम का कंपनी बनाया. यह कंपनी पैकेज्ड दूध, जूस और मिनरल वाटर बनाती है. कंपनी में तेज प्रताप की एकमात्र साझेदार हैं निशु सिन्हा है. इनका नाम पहले भी कई बार तेज प्रताप से जुड़ चुका है. कंपनी का रजिस्ट्रेशन तेज प्रताप नगर, पटना के पते पर कराया गया है.

तेजप्रताप को परिवार और पार्टी से किया बाहर

बीते दिनों तेज प्रताप यादव के आधिकारिक फेसबुक पेज से अनुष्का यादव के साथ उनकी तस्वीरें साझा की गई थीं. तस्वीरों में दावा किया गया कि दोनों पिछले 12 वर्षों से एक-दूसरे के साथ रिश्ते में हैं. हालांकि, कुछ ही समय बाद यह पोस्ट डिलीट कर दी गई और तेज प्रताप ने सफाई दी कि उनका अकाउंट हैक कर लिया गया था और उन्हें बदनाम करने की साजिश रची जा रही है.

इस पूरे घटनाक्रम के बाद लालू प्रसाद यादव ने कड़ा कदम उठाते हुए तेज प्रताप को न सिर्फ पार्टी से बाहर कर दिया बल्कि पारिवारिक रिश्तों से भी दूरी बना ली. तेजस्वी यादव, रोहिणी आचार्या और मीसा भारती जैसे परिवार के अन्य सदस्यों ने भी इस फैसले का समर्थन किया.

अनुष्का के भाई ने क्या मांग की

तेज प्रताप की चुप्पी के बावजूद सोशल मीडिया पर अनुष्का यादव के साथ उनकी और भी कई तस्वीरें सामने आईं. इसी बीच अनुष्का के भाई आकाश यादव ने सार्वजनिक रूप से बयान जारी कर लालू परिवार से इस विवाद का सम्मानजनक हल निकालने की मांग की. आकाश ने संकेत दिए कि अगर बात नहीं बनी तो वे परिवार से जुड़े कई राज उजागर कर सकते हैं, जिससे आगामी विधानसभा चुनावों में तेजस्वी यादव की राजनीतिक स्थिति को झटका लग सकता है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

सोशल मीडिया पर चाट का स्क्रीनशॉट हुआ वायरल

विवादों तब और बढ़ गया जब सोशल मीडिया पर एक कथित चैट भी वायरल हुआ जिसमें तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय (जिनसे उनका तलाक केस कोर्ट में चल रहा है) और बिजनेस पार्टनर निशु सिन्हा का नाम भी शामिल था. लंबे समय से चुप रहने के बाद तेज प्रताप यादव ने 1 जून को सोशल मीडिया पर दो ट्वीट कर अपनी भावनाएं जाहिर कीं. सुबह 5:27 बजे और दोपहर 1:30 बजे किए गए इन ट्वीट्स में उन्होंने अनुष्का विवाद पर सीधे कुछ नहीं कहा, बल्कि पारिवारिक राजनीति पर कटाक्ष किया.

उन्होंने खुद को राम और अपने भाई तेजस्वी को अर्जुन बताते हुए कहा कि उन्हें दोनों को अलग करने की साजिश चल रही है, जिसे वह जल्द उजागर करेंगे. एक ट्वीट में उन्होंने लालू-राबड़ी को ईश्वर समान बताया और तेजस्वी से अपील की कि वे माता-पिता का ध्यान रखें। साथ ही, यह भी दोहराया कि वे हर हाल में अपने छोटे भाई के साथ हैं.

इसे भी पढ़ें:  बिहार के 18 जिलों में अगले 24 घंटे होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel