Tej Pratap Yadav: आरजेडी से निष्कासित और पारिवारिक विवादों के बीच सुर्खियों में आए तेज प्रताप यादव ने नई राजनीतिक पार्टी बनाने की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है. गुरुवार देर रात किए गए एक सोशल मीडिया पोस्ट में तेज प्रताप ने स्पष्ट किया कि वे न तो कोई नई पार्टी बना रहे हैं और न ही ऐसी किसी योजना पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने इसे ‘जयचंदों’ की फैलाई हुई अफवाह बताया और लोगों से अपील की कि वे ऐसी भ्रामक खबरों पर भरोसा न करें.
सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जनता से की अपील
तेज प्रताप ने अपने पोस्ट में पिता लालू प्रसाद यादव के साथ पुरानी तस्वीरें साझा कीं और लिखा, “अब तो हद हो गई, इस ‘जयचंद’ ने ये अफवाह भी उड़ा दी कि मैं नई पार्टी बना रहा हूं. बिहार की जनता से अपील है कि ऐसी झूठी खबरों में न आएं. जय हिंद, जय बिहार, जय राजद.”
इस बयान से पहले तेज प्रताप के एक वीडियो ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी थी, जिसमें वे एक नए ऑफिस में कुर्सी संभालते नजर आए थे. इसके बाद मीडिया में कयास लगाए जाने लगे कि वे अपनी नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं.
अनुष्का यादव के साथ तस्वीर हुई थी वायरल
हाल ही में तेज प्रताप निजी विवादों को लेकर भी चर्चाओं में रहे हैं. अनुष्का यादव नाम की एक युवती के साथ कथित रिश्ते को लेकर उनकी सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हुई थी, जिसे बाद में डिलीट कर उन्होंने हैकिंग का आरोप लगाया.
आरजेडी सुप्रीमो ने छह साल के लिए पार्टी से किया है निष्कासित
इन घटनाओं के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था. इसके साथ ही उन्होंने पारिवारिक संबंध भी समाप्त करने की घोषणा की थी. तेज प्रताप लगातार पार्टी में मौजूद कुछ “जयचंदों” पर उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाते रहे हैं. तेज प्रताप के हालिया बयान से साफ हो गया है कि वे अभी भी खुद को राजद से भावनात्मक रूप से जुड़ा मानते हैं और पार्टी से अलग होने की खबरें पूरी तरह निराधार हैं.
Also Read: जदयू के इस बड़े नेता ने की लालू यादव से मुलाकात, बिहार में सियासी हलचल तेज