24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

“तेजू भैया गिरगिट को भी मात देते हैं”, जीतन राम मांझी की बहू ने तेज प्रताप यादव पर बोला हमला

Tej Pratap Yadav: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी ने कहा है कि तेज प्रताप इतना रंग बदलते हैं कि उनसे बहुरूपिया भी शरमा जाएगा. उन्होंने सोशल मीडिया पर तेज प्रताप की कई तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किया है.

Tej Pratap Yadav: ऑपरेशन सिंदूर के बाद तेज प्रताप यादव ने कहा था कि उन्होंने पायलट की ट्रेनिंग ली है, पाकिस्तान से टक्कर लेते उनकी जान भी चली गयी तो धन्य हो जाएंगे. एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कई सारे डाक्यूमेंट्स भी शेयर किया. इसे लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया की बाढ़ आ गई. उनके पोस्ट पर बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी की विधायक बहू दीपा मांझी ने बड़ा हमला किया है.

दीपा मांझी ने X पर क्या लिखा

दीपा मांझी ने X पर लिखा, “अपने तेजू भैया बहुरूपिया को भी शरमा देते हैं. रूप-रंग बदलने में गिरगिट को भी मात देते हैं. वे मौसम के हिसाब से ख्वाहिश बदलते हैं. रूप धरते हैं. सावन में शंकर. भादो में कृष्ण कन्हैया. कभी जलेबी छानने की कला का प्रदर्शन तो कभी गिरते-पड़ते साइकलिंग और घुड़सवारी. कभी सेना बनाते नजर आते हैं. तो कभी चापाकल पर अर्ध्य नग्न स्नान से शोहरत बटोरते हैं . कभी रासलीला तो कभी चल अकेला. फिलहाल देश सेवा के जुनून में हवाबाजी का शौक, हवा की तरह ही भैया टिकते कहीं नहीं हैं, बस बहते रहते हैं, आराम से. अपनी रौ में कभी महुआ कभी हसनपुर, है न भैया कमाल के!”

दीपा मांझी ने 9 मई को भी बोला था हमला

दीपा मांझी ने शुक्रवार को लिखा था, “तेज प्रताप भैया काहे एतना बेताब है. हवाबाजी तो आप करते ही रहे हैं, अब हवा में उड़ने की इतनी भी जल्दी क्या है? वैसे भी आपके पास ‘वायुयान चालक’ का नहीं ‘उड़ान रेडियो टेलीफोन प्रचालक’ का इनवैलिड माने कि एक्सपायर्ड लाइसेंस है. तेजू भैया, आपन आवेदनमा के साथे दोनों एमबीबीएस टॉपर दीदी सब के आवेदन भी दे देथो हल ने . वोहो सब जैथिन हल सेनमा के कैम्पमा में सेवा करेले.”

उन्होंने आगे लिखा, “कोरोनमा में डॉ दीदी कहियो नय नजर ऑइलखुन हल आला लेके, अब तूँ झूठे जंग बहादुर बनित ह. सब तो फर्जी सर्टिफिकेट लेके घूमिए रहलो ह. लेकिन कम से कम एतना महत्वपूर्ण मौका पर तो बाज अइथो हल ई सब हल्कारा बने से. भैया, वैसे हो भी तू चालाके.. जइसन गलतिए से सही लिखा गेलो वायुयान चालाक”

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: अब घर बैठे ठीक करें जमीन का रिकॉर्ड, छूटी जमाबंदी भी होगी ऑनलाइन दर्ज, गलतियां सुधारने का आसान तरीका

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel