Tej Pratap Yadav: आरजेडी से बाहर किए जाने के बाद तेज प्रताप यादव लगातार चर्चा में हैं. हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्होंने एक भावनात्मक वीडियो साझा कर उन तमाम अटकलों को खारिज कर दिया, जिनमें कहा जा रहा था कि वे नई राजनीतिक पार्टी बना सकते हैं.
वीडियो में तेज प्रताप अपने पिता लालू प्रसाद यादव के पीछे खड़े नजर आ रहे हैं, जबकि बैकग्राउंड में एक भावुक गाना बज रहा है- “पापा मेरी जां, हर दम रखना अब हाथ ये सर पर तुम…”. इसके साथ ही उन्होंने लालू यादव के साथ पुरानी तस्वीरें भी पोस्ट की हैं, जिसमें वे अलग-अलग मंचों पर अपने पिता के साथ नजर आते हैं.
वीडियो के साथ तेज प्रताप ने लिखा,
“हद हो गई अब तो, इस जयचंद ने तो कुछ गोदी मीडिया वालों के साथ मिलकर ये अफवाह भी उड़ा दी है कि मैं नई राजनीतिक पार्टी बना रहा हूं. बिहार की जनता से फिर अपील करूंगा कि ऐसी किसी भ्रामक खबर पर विश्वास न करें. जय हिंद, जय बिहार, जय राजद.”
तेज प्रताप की मीटिंग करते तस्वीरें हुई थी वायरल
दरअसल, 7 जून को तेज प्रताप की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसमें वे कुछ लोगों के साथ मीटिंग करते दिखाई दे रहे थे. इसके बाद चर्चा शुरू हो गई थी कि वे नई पार्टी की तैयारी कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने अपने “नए दफ्तर” का एक वीडियो भी पोस्ट किया था.
इन घटनाओं के चलते तेज प्रताप की राजनीतिक मंशा पर सवाल उठने लगे थे. लेकिन अब अपने इस पोस्ट से उन्होंने साफ कर दिया है कि उनका फिलहाल कोई नई पार्टी बनाने का इरादा नहीं है, और वे खुद को अब भी आरजेडी का हिस्सा मानते हैं.
Also Read: तेज प्रताप ने नई पार्टी बनाने पर सबकुछ कर दिया क्लियर, बिहार की जनता से की ये खास अपील