23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: खेत में धान रोपते दिखे तेज प्रताप यादव, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा खूब वायरल

Tej Pratap Yadav: शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर निकले तेज प्रताप यादव ने किसानों के बीच पहुंचकर खेत में धान की रोपनी की. महिला किसानों से हालचाल पूछा और खुद भी कीचड़ भरे खेत में उतरकर काम किया. वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा तेज हो गई.

Tej Pratap Yadav: RJD से दूरी और परिवार से तल्ख़ी के बीच तेज प्रताप यादव अब एक नए सियासी अंदाज़ में सामने आ रहे हैं. कभी छात्र संवाद, कभी जनसभाएं और अब खेतों में उतरकर धान की रोपनी करते तेज प्रताप. शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में जन संवाद यात्रा पर निकले तेज प्रताप ने रास्ते में खेतों में काम कर रहीं महिला किसानों से संवाद किया और खुद भी खेत में घुसकर धान रोपने लगे.

शाहपुर यात्रा के दौरान तेज प्रताप खेत में उतरे

सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में तेज प्रताप पीली टोपी, हाफ पैंट और टी-शर्ट में दिख रहे हैं, जबकि उनके साथ महिलाएं परंपरागत तरीके से धान रोप रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स के पोस्ट में लिखा, “आज जिला आरा के शाहपुर विधानसभा जन संवाद यात्रा के लिए जाने के क्रम में रास्ते में रुककर धान फसल की रोपनी करते हुए किसान महिलाओं से उनका हाल चाल जाना और साथ ही उनके साथ मैन भी खेत मे जाकर धान फसल की रोपनी किया.”

तेज प्रताप के वायरल वीडियो पर जनता ने दी मिलीजुली प्रतिक्रिया

तेज प्रताप का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां लोग उन्हें “धरती से जुड़ा नेता” कह रहे हैं तो कुछ इसे एक अलग सियासी रणनीति के रूप में देख रहे हैं. पीली टोपी पहनकर तेज प्रताप ने इशारा कर दिया है कि अब वे न तो पुराने रंग में रहना चाहते हैं, न पुराने ढर्रे पर चलना.

नई सियासी पारी के संकेत

पार्टी और परिवार से कटने के बाद भी तेज प्रताप यादव बिहार की राजनीति में सक्रिय बने हुए हैं. उन्होंने ऐलान किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव वे महुआ सीट से लड़ेंगे वही सीट जहां से कभी उन्होंने मंत्री रहते हुए शुरुआत की थी. हाल ही में पटना में समाजवादी पार्टी के कार्यालय पहुंचने के बाद तेज प्रताप की राजनीति को नया मोड़ मिलता दिखा. उनके ठहराव, टोपी का रंग, और जनसंपर्क की शैली सब कुछ अब बदला हुआ है.

Also Read: नई वोटर लिस्ट में बिहार के 65 लाख मतदाताओं का नाम कटा, आयोग ने जारी की सूची

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel