24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव ने साजिश रचने वालों को दी चेतवानी, X पर कहा- ‘शुरुआत तुमने किया है…’

Tej Pratap Yadav: लालू यादव द्वारा पार्टी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव सुर्खियों में हैं. आज उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. इसमें उन्होंने लिखा कि मेरी भूमिका कोई दल या परिवार नहीं बल्कि जनता तय करेगी.

Tej Pratap Yadav: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू यादव ने 25 मई को अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था. इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा था कि ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है. अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी और उन्हें छह साल के लिए निष्कासित किया जाता है. लालू यादव के इस पोस्ट के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई थी.

Image 236
Tej pratap yadav: तेज प्रताप यादव ने साजिश रचने वालों को दी चेतवानी, x पर कहा- 'शुरुआत तुमने किया है…' 3

तेज प्रताप यादव ने X पर दी चेतवानी

पूर्व राजद नेता तेज प्रताप यादव ने X पर लिखा, “मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी समझने की भूल करने वालों, ये मत समझना कि मुझे तुम्हारी साजिशों का पता नहीं, शुरुआत तुमने किया है अंत मैं करूंगा, झूठ और फरेब के बनाये इस चक्रव्यूह को तोड़ने जा रहा हूं, तैयार रहना सच सामने आने वाला है, मेरी भूमिका मेरी प्यारी जनता और माननीय सर्वोच्च न्यायालय तय करेगा, कोई दल या परिवार नहीं…”

इसे भी पढ़ें:  बिहार में जमीनों की रजिस्ट्री होगी आसान, सरकार ने जारी किया नया निर्देश, नई नीति लागू

नई राजनीतिक पार्टी बनाने पर दी थी सफाई

तेज ने 13 जून को एक पोस्ट में बताया था कि वो नई पार्टी नहीं बनायेंगे. उन्होंने लिखा, “हद हो गई अब तो, इस जयचंद ने तो कुछ गोदी मीडिया वालों के साथ मिल अब ये अफवाह भी उड़ा दी है कि मैं कोई नई राजनीतिक पार्टी बना रहा हूँ. बिहार की जनता से फिर से यही अपील करूंगा कि ऐसी किसी भी भ्रामक खबरों पर विश्वास नहीं करें. जय हिन्द, जय बिहार, जय राजद”

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel