Tej Pratap Yadav: लालू परिवार में एक बार फिर से खुशियों का माहौल छा गया है. दरअसल, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे लाल व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव फिर से पापा बने हैं. उनकी पत्नी राजश्री यादव ने प्यारे से बेटे को जन्म दिया है. जिसके बाद पूरे परिवार में खुशी देखी जा रही है. तेजस्वी यादव ने बड़े प्यार से अपने बेटे का वेलकम किया और उनके पास अब बधाइयों का तांता लग गया है. सोशल मीडिया के जरिये नन्हें बच्चे की कई सारी तस्वीर और वीडियो को शेयर किया गया है. पूरे परिवार के लोग जश्न मना रहे. ऐसे में सवाल है कि, लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव आखिरकार कब तक अपने नन्हें भतीजे से मिलने पहुंचेंगे ?

तेजप्रताप यादव कब आयेंगे भतीजे से मिलने ?
बता दें कि, एक वीडियो रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये शेयर किया था. जिसमें देखा गया कि, तेजस्वी यादव वीडियो कॉल के जरिये नन्हें मेहमान का चेहरा अपने परिवार वालों के दिखा रहे थे. वीडियो कॉल में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के अलावा तेजस्वी यादव की बहनें भी जुड़ी हुई थी. तेजस्वी यादव बता रहे थे कि, ‘पापा पोता हुआ है.’ हालांकि, लालू परिवार में जश्न के माहौल के बीच तेजप्रताप यादव की कमी खल रही. ऐसे में तेजप्रताप यादव कब तक अपने प्यारे भतीजे से मिलने आयेंगे, यह बड़ा सवाल है. बता दें कि, बड़े विवाद के बाद तेजप्रताप यादव को लालू यादव ने पार्टी और परिवार से निष्कासित कर दिया था. लेकिन, इन सब के बीच इंतजार उस घड़ी का है, जब तेजप्रताप अपने छोटे भाई के बेटे से मिलने पहुंचेंगे.

कात्यायनी के साथ कई सारे फोटो किए थे शेयर
बता दें कि, तेजस्वी यादव की एक बेटी भी है, जिसका नाम कात्यायनी है. तेजप्रताप यादव और उनकी भतीजी कात्यायनी के बीच बेहद मधुर संबंध हैं. तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया के जरिये भतीजी कात्यायनी के साथ कई फोटो और वीडियो शेयर किए थे. किसी वीडियो में तेजप्रताप कात्यायनी को गोद में लेकर खेलाते दिखे थे. तो वहीं, एक वीडियो सामने आया था, जिसमें तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव एक साथ कात्यायनी के साथ खूब मस्ती कर रहे थे. ऐसे में अब तेजस्वी के प्यारे बेटे और अपने भतीजे से तेजप्रताप कब तक मिलेंगे, यह सवाल बना हुआ है.
