23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

35 साल के हुए तेजस्वी यादव, गया में केक काटकर किया सेलिब्रेट, तेजप्रताप ने कुछ इस अंदाज में दी बधाई

Tejashwi Yadav Birthday: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का आज जन्मदिन है. वे आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने गया जिले में चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया.

Tejashwi Yadav Birthday: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का आज जन्मदिन है. वे आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने गया जिले में चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया. तेजस्वी के जन्मदिन पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है. राजद के तरफ से नया पोस्टर जारी किया गया है.

इसमें UP CM योगी के ‘बंटोगे तो कटोगे’ नारे पर पलटवार करते हुए लिखा गया है- ‘हम तो A टू Z हैं, न कटेंगे, न बंटेंगे, हम तो तेजस्वी के साथ जुड़ेंगे. पार्टी की ओर से एक और पोस्टर लगाया गया है, जिसमें लिखा है. ‘जुड़े के बा, जीते के बा’. इस पोस्टर में तेजस्वी यादव को 2025 में बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की भी बात कही गई है.

तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर दी बधाई

उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया X पर लिखा है. पूरी दुनिया के सबसे अद्भुत इंसान को जन्मदिन की शुभकामनाएं. ईश्वर आपके इस विशेष दिन पर आपको अपने आस-पास के सभी लोगों के लिए किए गए सभी अच्छे कार्यों और परिवार, दोस्तों और समग्र रूप से समाज में निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका के लिए आशीर्वाद दें.

आपका करिश्मा, आपका जादू, आपकी उदारता, आपकी उज्ज्वल मुस्कान और चमकती आंखें, आपके बारे में अनगिनत चीजें हैं जिनकी मैं सराहना करता हूं, प्रशंसा करता हूं और सम्मान करता हूं. मैं इतना मिलनसार, सहयोगी और प्रतिभावान व्यक्ति होने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद कहना चाहता हूं. मैं आपके सुख, शांति, उत्तम स्वास्थ्य और उन सभी चीजों की कामना करता हूं जो आपका दिल चाहता है. मेरे छोटे भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं.

Also Read: अभिषेक झा होंगे तिरहुत स्नातक क्षेत्र से जदयू के उम्मीदवार, 12 नवंबर को करेंगे नामांकन

राज्यसभा सांसद संजय यादव ने भी दी बधाई

वहीं RJD से राज्यसभा सांसद संजय यादव ने X पर जन्मदिन विश करते हुए लिखा है कि जनसेवा का भाव, सरल है स्वभाव, हर वर्ग की आवाज़, न्याय के प्रति लगाव, विकसित बिहार है ख़्वाब, गरीबों की ताक़त, दुश्मनों की आफ़त, देश के सबसे युवा उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जनप्रिय तेजस्वी यादव जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई.

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel