23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tej Pratap Yadav: तेजप्रताप के निष्कासन पर तेजस्वी यादव की पहली प्रतिक्रिया, बोले- निजी जिंदगी पर टिप्पणी…

Tej Pratap Yadav: तेजप्रताप यादव के पार्टी से निष्कासन पर तेजस्वी यादव ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लिया है और वही तय करेंगे कि पार्टी और बिहार की भलाई किसमें है. साथ ही तेजस्वी ने तेजप्रताप के निजी जीवन पर टिप्पणी करने से इनकार किया.

Tej Pratap Yadav: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में एक बार फिर पारिवारिक और राजनीतिक तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है. अनुष्का यादव के साथ निजी तस्वीरें वायरल होने के बाद पार्टी ने तेजप्रताप यादव को छह वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. तेजप्रताप का यह निष्कासन आधिकारिक रूप से 1 जून को सार्वजनिक किया गया, हालांकि पत्र पर हस्ताक्षर की तारीख 25 मई 2025 की है.

आरजेडी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी की ओर से जारी इस एक-पंक्ति के पत्र में लिखा गया, “माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निर्देश के अनुसार, तेज प्रताप यादव को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्षों के लिए निष्कासित किया जाता है.”

मां-पापा के लिए किया इमोशनल पोस्ट

तेजप्रताप ने पार्टी से बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर दो इमोशनल पोस्ट किए. एक पोस्ट अपने माता-पिता लालू यादव और राबड़ी देवी के नाम लिखा, जिसमें उन्होंने कहा, “मेरे मम्मी-पापा ही मेरी पूरी दुनिया हैं. आप दोनों का आदेश मेरे लिए भगवान के आदेश से बढ़कर है. मुझे सिर्फ आपका प्यार और विश्वास चाहिए, और कुछ नहीं. इस पार्टी को खड़ा करने वाले पापा ही हैं, लेकिन अब इसमें कुछ जयचंद जैसे लोग आ गए हैं.”

तेजप्रताप ने तेजस्वी के लिए लिखा भावुक संदेश

दूसरे पोस्ट में तेजप्रताप ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के नाम भावुक संदेश लिखा – “मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने का सपना देखने वालों, तुम कभी सफल नहीं हो सकते. कृष्ण की सेना तुम ले सकते हो, लेकिन कृष्ण को नहीं. मेरे भाई, तुम मुझ पर भरोसा रखना. मैं दूर जरूर हूं, लेकिन हमेशा तुम्हारे साथ हूं. मम्मी-पापा का ख्याल रखना, जयचंद हर जगह हैं- बाहर भी और अंदर भी.”

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस पर फैसला लिया है…

इस पूरे घटनाक्रम पर तेजस्वी यादव ने सोमवार को अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस पर फैसला ले लिया है. किसमें पार्टी और बिहार की भलाई है, ये वे बेहतर जानते हैं. मैं किसी की निजी ज़िंदगी पर टिप्पणी नहीं करता.”

हिंदू समाज में दो-तीन विवाह को सामाजिक स्वीकृति…

वहीं, आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह ने तेजप्रताप का समर्थन करते हुए कहा, “शादी करना कोई गुनाह नहीं है. हिंदू समाज में दो-तीन विवाह को सामाजिक स्वीकृति मिली है. लालू यादव को एक पिता के रूप में बेटे के फैसले को स्वीकार करना चाहिए.”

Also Read: बिहार के आरा से चुनावी शंखनाद करेंगे चिराग, ‘नव संकल्प महासभा’ से इन सात जिलों पर साधेंगे निशाना

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel