Tej Pratap Yadav: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) चीफ लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की हालिया सोशल मीडिया पोस्ट ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक संजय उपाध्याय ने कहा कि यह पूरा मामला लालू यादव के दोनों बेटों, तेज प्रताप और तेजस्वी यादव, के बीच वर्चस्व की लड़ाई का नतीजा है.
क्या बोले बीजेपी विधायक
भाजपा विधायक ने राजद पर कटाक्ष करते हुए कहा, “लालू यादव की पार्टी केवल उनके परिवार तक ही सिमटी हुई है. अब लालू यादव के बाद पार्टी पर पकड़ बनाने के लिए तेजस्वी और तेज प्रताप के बीच टकराव चल रहा है. यह पूरी तरह से पारिवारिक मामला है, जिसका बिहार या देश की जनता से कोई सीधा सरोकार नहीं है.”
उन्होंने यह भी कहा, “हम तो यही चाहेंगे कि उनके परिवार में एकता बनी रहे, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि लालू यादव इस चुनौतीपूर्ण स्थिति से कैसे निपटते हैं. चाहे उनका परिवार एक हो जाए, लेकिन एनडीए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरी मजबूती से आगामी चुनाव में उतरेगा. बिहार में पीएम मोदी की लोकप्रियता बहुत मजबूत है.”
इसे भी पढ़ें: जमीन मालिकों को मिली बड़ी राहत, अब ये 5 काम होंगे सिर्फ एक कॉल पर, 3 जून से होगा शुरू
तेज प्रताप का सोशल मीडिया पोस्ट
पार्टी और पारिवारिक विवादों के बीच तेज प्रताप यादव ने रविवार सुबह एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भावुक पोस्ट किए। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, “मम्मी-पापा, मेरी पूरी दुनिया आप दोनों में ही सिमटी है. आप मेरे लिए भगवान जैसे हैं और आपके आदेश मेरे लिए सर्वोपरि हैं. आप हैं तो सब कुछ है. मुझे आपके प्यार और विश्वास के अलावा कुछ नहीं चाहिए. पापा, अगर आप न होते तो न पार्टी होती और न ही वो लोग जो आज राजनीति में आपके नाम का फायदा उठा रहे हैं. बस आप दोनों स्वस्थ और प्रसन्न रहें.”
एक और पोस्ट में तेज प्रताप ने लिखा, “मेरे अर्जुन को मुझसे अलग करने का सपना देखने वालों, याद रखो, तुम कृष्ण की सेना तो ले सकते हो, लेकिन कृष्ण को नहीं. मैं हर साजिश को बेनकाब करूंगा. भाई, तुम मुझ पर भरोसा रखना, मैं हर हाल में तुम्हारे साथ हूं. अभी भले दूर हूं, लेकिन मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ है. मम्मी-पापा का ध्यान रखना. जयचंद हर जगह हैं- अंदर भी और बाहर भी.”
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें