27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tej Pratap Yadav: तेजस्वी और तेजप्रताप में किस बात की लड़ाई? बीजेपी एमएलए ने राजद नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप

Tej Pratap Yadav: राजद प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के हालिया पोस्ट पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक संजय उपाध्याय ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बीच अपने पिता लालू यादव के बाद किस बात की लड़ाई है.

Tej Pratap Yadav: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) चीफ लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की हालिया सोशल मीडिया पोस्ट ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक संजय उपाध्याय ने कहा कि यह पूरा मामला लालू यादव के दोनों बेटों, तेज प्रताप और तेजस्वी यादव, के बीच वर्चस्व की लड़ाई का नतीजा है.

क्या बोले बीजेपी विधायक

भाजपा विधायक ने राजद पर कटाक्ष करते हुए कहा, “लालू यादव की पार्टी केवल उनके परिवार तक ही सिमटी हुई है. अब लालू यादव के बाद पार्टी पर पकड़ बनाने के लिए तेजस्वी और तेज प्रताप के बीच टकराव चल रहा है. यह पूरी तरह से पारिवारिक मामला है, जिसका बिहार या देश की जनता से कोई सीधा सरोकार नहीं है.”

उन्होंने यह भी कहा, “हम तो यही चाहेंगे कि उनके परिवार में एकता बनी रहे, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि लालू यादव इस चुनौतीपूर्ण स्थिति से कैसे निपटते हैं. चाहे उनका परिवार एक हो जाए, लेकिन एनडीए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरी मजबूती से आगामी चुनाव में उतरेगा. बिहार में पीएम मोदी की लोकप्रियता बहुत मजबूत है.”

इसे भी पढ़ें: जमीन मालिकों को मिली बड़ी राहत, अब ये 5 काम होंगे सिर्फ एक कॉल पर, 3 जून से होगा शुरू

तेज प्रताप का सोशल मीडिया पोस्ट

पार्टी और पारिवारिक विवादों के बीच तेज प्रताप यादव ने रविवार सुबह एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भावुक पोस्ट किए। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, “मम्मी-पापा, मेरी पूरी दुनिया आप दोनों में ही सिमटी है. आप मेरे लिए भगवान जैसे हैं और आपके आदेश मेरे लिए सर्वोपरि हैं. आप हैं तो सब कुछ है. मुझे आपके प्यार और विश्वास के अलावा कुछ नहीं चाहिए. पापा, अगर आप न होते तो न पार्टी होती और न ही वो लोग जो आज राजनीति में आपके नाम का फायदा उठा रहे हैं. बस आप दोनों स्वस्थ और प्रसन्न रहें.”

एक और पोस्ट में तेज प्रताप ने लिखा, “मेरे अर्जुन को मुझसे अलग करने का सपना देखने वालों, याद रखो, तुम कृष्ण की सेना तो ले सकते हो, लेकिन कृष्ण को नहीं. मैं हर साजिश को बेनकाब करूंगा. भाई, तुम मुझ पर भरोसा रखना, मैं हर हाल में तुम्हारे साथ हूं. अभी भले दूर हूं, लेकिन मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ है. मम्मी-पापा का ध्यान रखना. जयचंद हर जगह हैं- अंदर भी और बाहर भी.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel