बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव का कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. इस यात्रा का आखिरी और दसवां चरण 19 फरवरी से शुरू होगा. तेजस्वी आखिरी चरण की शुरुआत राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गढ़ नालंदा से करेंगे. वहीं इस चरण का आखिरी कार्यक्रम पटना में तय है. इस बात की जानकारी राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने दी है.
कब और कहां होगा कार्यक्रम
एजाज अहमद ने बताया कि दसवें और अंतिम चरण में तेजस्वी यादव नालंदा से कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. जहां 19 फरवरी को नालंदा और बिहारशरीफ, 20 फरवरी को नवादा और 21 फरवरी को पटना, पटना महानगर और बाढ़ संगठन जिला के लिए यात्रा कार्यक्रम तय किए गए हैं.
जोर-शोर से चल रही तैयारी
एजाज अहमद ने बताया कि कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम की तैयारी के लिए राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू के हस्ताक्षर से दिशा- निर्देश जारी किए गए हैं ,उसी के अनुसार इन जिलों में कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है. इस संबंध में राज्य कार्यालय के द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार सभी जिलों में तैयारी जोर-जोर से चल रही है.
Also Read : CM Nitish: बिहार में बनेगा एक और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सीएम नीतीश ने बक्सर को दिया 476 करोड़ का तोहफा
5 महीने चली यात्रा
एजाज ने यह भी बताया कि तेजस्वी प्रसाद यादव ने 10 सितंबर 2024 को भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जन्मस्थली समस्तीपुर से कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की थी. अब 5 महीने बाद 21 फरवरी 2025 को पटना में संवाद यात्रा का समापन होगा. इस क्रम में तेजस्वी यादव ने पूरे राज्य में सभी जिलों, महानगरों और संगठन जिलों में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम चलाकर और पंचायत से लेकर प्रदेश स्तर तक के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों से सीधा संवाद कर संगठन और पार्टी स्तर पर सारी जानकारी हासिल कर ली है.
Also Read : बिहटा में नए एयरपोर्ट को मिली मंजूरी, 459 करोड़ की लागत से बनकर होगा तैयार