22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस को सीधा संकेत, विधानसभा चुनाव में तेजस्वी होंगे महागठबंधन के सीएम का चेहरा

कांग्रेस को सीधा संकेत, विधानसभा चुनाव में तेजस्वी होंगे महागठबंधन के सीएम का चेहरा

मिथिलेश,पटना

आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद का चेहरा राजद के युवा नेता तेजस्वी यादव होंगे. राजद ने कांग्रेस समेत सभी सहयोगी दलों को यह सीधा जता दिया है कि तेजस्वी यादव के नाम पर दल कोई समझौता नहीं करेगा. गुरुवार को राजद की राज्य परिषद की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद समेत सभी बड़े नेताओं ने तेजस्वी यादव को भावी मुख्यमंत्री घोषित किया. राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि तेजस्वी यादव को हर हाल में मुख्यमंत्री बनाना है. इसके लिए एकजुट होकर आगे बढ़ने की जरूरत है. आरएसएस और नीतीश कुमार की सरकार को इस बार किसी भी कीमत पर हटाना है. अपनी सरकार बनानी है. राजद सुप्रीमों और महागठबंधन में सबसे बड़े दल के नेता लालू प्रसाद के इस बयान से यह साफ हो गया है कि तेजस्वी की लीडरशिप के सवाल पर कांग्रेस की कोई ना-नुकुर नहीं चलने वाली है.राज्य परिषद के सम्मेलन के दौरान सभी सभी शीर्ष नेताओं ने अनौपचारिक तौर पर एक सुर में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया. लालू प्रसाद ने कहा कि तेजस्वी मेहनत कर रहे हैं. आप लोगों ने उनका साथ दिया है. आप लोग हमारी निगाह में है. हमें अपनी एकजुटता का लाभ उठाने की जरूरत है. कोई कितनी भी आलोचना करे, तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाइये. परिषद के सदस्यों से उन्होंने आह्वान किया कि वह अपने अपने क्षेत्रों में जायें. लोगों के बीच काम करें. लालू प्रसाद ने विधानसभा चुनाव को लेकर टिकट चाहने वाले नेताओं को फील्ड में काम करने की नसीहत दी. कहा कि बेहतर काम करने वालों को वह उम्मीदवार बनायेंगे. इसके पहले राज्य परिषद की बैठक में नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल के निर्वाचन की औपचारिक घोषणा की गयी.पार्टी ने यह भी संकेत दिया कि उसकी फोकस में इस बार अति पिछड़ी जातियां है. 35 प्रतिशत अति पिछड़ी जातियों के वोट बैंक को राजद नजरअंदाज नहीं कर सकता.

राजद सुप्रीमो ने कहा कि आरक्षण और गरीबों की बात करने वाल कर्पूरी ठाकुर को गाली दी गयी. उन्हें हटा दिया. बाद में हमें हटा दिया गया, लेकिन इससे कुछ नहीं होगा. कहा कि इंतजार करने की जरूरत नहीं है. राज्य परिषद ने सर्वसम्मति नये प्रदेश अध्यक्ष को राष्ट्रीय परिषद के लिए बिहार राज्य के सदस्यों के मनोनयन और बिहार प्रदेश कार्यकारिणी के गठन के लिए अधिकृत करने के प्रस्ताव पारित किये. परिषद सम्मेलन में राजद के सभी सांसद,विधायक, विधान पार्षद समेत आठ सौ सदस्य मौजूद रहे.

जगदानंद सिंह को मिल सकती है राष्ट्रीय स्तर की जिम्मेवारी

पार्टी की राज्य परिषद की बैठक में यह साफ हो गया कि दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को आने वाले दिनों मे बड़ी जिम्मेवारी सौंपी जा सकती है. तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से अनुरोध किया कि वह जगदानंद सिंह को राष्ट्रीय स्तर की जिम्मेवारी सौंपे. राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने भी श्री सिंह के कामकाज की प्रशंसा की.

गणेश परिक्रमा नहीं करें, जो अच्छा करेगा उसे मिलेगा टिकट -तेजस्वी यादव

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पार्टी नेताओं से कहा कि वे विधानसभा का टिकट के लिए गणेश परिक्रमा नहीं करें. पार्टी के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वालों को टिकट मिलेगा. इसलिए टिकट की चिंता मत कीजिये. यह काम राष्ट्रीय अध्यक्ष देखेंगे. ज्ञान भवन में आयोजित इस सम्मेलन में उन्होंने कहा कि इस साल राज्य में महागठबंधन सरकार बनानी है. आप लोग जनता के बीच महागठबंधन सरकार की उपलब्धि गिनायें. जनसरोकार की पार्टी की घोषणाओं को बतायें.

हम डरने वाले नहीं, लड़ने वाले हैं

तेजस्वी ने कहा कि चुनाव आ गये हैं.हम पर इडी और सीबीआइ के कार्रवाई भी होगी. इससे डरने की जरूरत नहीं हैं. जदयू को भाजपा द्वारा चलाने का आरोप लगाया. आरएसएस पर कटाक्ष किया कि उसके कोटे से न केवल पद बांटे जा रहे हैं, बल्कि इसके कोटे से पार्टियां भी बनायी जा रही हैं. मुझे अपने काम पर भरोसा है. अभी तक मैं लोगों से दुख-सुख बांटने के लिए 13 हजार किमी से अधिक दूरी की सड़क यात्रा कर चुका हूं.

यह सुनहरा दौर, जनता सरकार बदलना चाहती है

तेजस्वी यादव ने कहा, यह सुनहरा दौर है. लोग सरकार बदलना चाहते हैं. पीएम की बिहार यात्रा पर कटाक्ष किया कि वह बिहार को कुछ देने नहीं आ रहे. वह जंगलराज की बात करेंगे. उन्हें इस सरकार का परिवारवाद और जंगलराज नहीं दिखता है. कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था इतनी लचर है कि मेरे सरकारी आवास के सामने गोली चलायी गयी.

जनता करेगी फैसला : राबड़ी

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि तेजस्वी पार्टी को लेकर आगे बढ़ रहा है. पार्टी को मजबूत करके उसे आगे बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि हमारे लिए पूरा बिहार ही परिवार है. लालू प्रसाद सभी जातियों को मानते हैं. जनता को भ्रमित नहीं होना है. तेजस्वी जो तय करेंगे, उसे आगे बढ़ाना है. हमारे सत्तू खाने का भी मजाक उड़ाया जाता है. जनता इसका फैसला करेगी. उन्होंने राज्य सरकार पर कई कटाक्ष किये.

चुनाव के समय अध्यक्ष की जिम्मेदारी,बड़ी चुनौती : मंगनीलाल

राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल ने कहा कि चुनाव के समय अध्यक्ष का दायित्व बड़ी चुनौती है. इसे निभाऊंगा. कहा कि लालू प्रसाद का जंगल राज नहीं था. वह परिवर्तन का दौर था. लालू का ””जिन्न”” उनके साथ है. पार्टी की सरकार बनेगी. नेताओं की जिम्मेदारी है कि वह अतिपिछड़ों के बीच जायें, उनके लिए काम करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel