24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य के 61 प्रमुख शिव मंदिर के प्रबंधक एवं संचालक सावन में श्रद्धालुओं को पर्याप्त सुविधा मुहैया कराये : प्रो रणवीर नंदन

राज्य के 61 प्रमुख शिव मंदिर के प्रबंधक एवं संचालक सावन में श्रद्धालुओं को पर्याप्त सुविधा मुहैया कराये : प्रो रणवीर नंदन

धार्मिक न्यास बोर्ड संबद्ध मंदिरों में कांवरियों के लिए सुविधाएं उपलब्ध करने में तत्परसंवाददाता,पटनाबिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष प्रो रणवीर नंदन ने श्रावणी पर्व के दौरान मंदिरों में श्रद्धालुओं को सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया है. प्रो नंदन ने मुजफ़्फरपुर के बाबा गरीब नाथ, दरभंगा के बाबा कुशेशवर स्थान, अरेराज शिव मंदिर, सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ मंदिर एवं पटना के बैकटपुर मंदिर समेत राज्य के 61 प्रमुख शिव मंदिरों के अध्यक्ष, सचिव एवं महंत को निर्देश देते हुए कहा कि इन मंदिरों में लाखों की संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करते हैं. उन श्रद्धालुओं को पर्याप्त सुविधा मुहैयाहो. इसके लिए धार्मिक न्यास पर्षद श्रावण मास में मंदिरों के न्यास समितियों / महंतो से संवाद स्थापित करेगा. ताकि, शिव भक्तों को कोई असुविधा न हो और श्रद्धालु उत्तम व्यवस्था का लाभ लेते हुये भगवान शंकर का पूजा-अर्चन कर सके. पर्षद ने इस संबंध में सभी प्रमुख मंदिरों के अध्यक्ष एवं संचालकों को निर्देश भेजा है.

इन मंदिरों को भेजा गया निर्देश

पटना सिटी के श्री गौरी शंकर मंदिर, बिहटा के श्रीशिव मंदिर विहटेश्वर नाथ महादेव मंदिर, बैकटपुर के श्री गौरी शंकर एवं बैंकटनाथ मंदिर, बाढ़ के श्री उमानाथ मंदिर,रोहतास के श्री नर्मदेश्वर नाथ महादेव मंदिर,रोहतास के गुप्ताधाम मंदिर,औरंगाबाद के श्री देवकुण्ड मठ, बक्सर के बाबा ब्रहमेश्वर नाथ महादेव मंदिर, जहानाबाद के श्री बाबा सिद्धनाथ मंदिर, लोहगढ़, जमुई के धनेश्वर नाथ महादेव मंदिर, सिमरिया, सोनो जमुई के बाबा राज मंदिर, खैरा के श्री गिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर,सिकंदरा के बाबा दुखहरण नाथ मंदिर, वैशाली के बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर कटरा, वैशाली के विक्रमादित्य चतुमुर्ख मंदिर, वैशाली के ही शिव मंदिर हिलालपुर के नाम हैं.

बेगूसराय और शेखपुरा के भी मंदिर हैं

इनके अलावे लालगंज के अताउल्लापुर शिवाला, बाबा हरिगिरि धाम गढ़पुरा बेगूसराय,बेगूसराय के ही श्री शिव मंदिर एवं चंडी स्थान, नौलखा मंदिर एवं नर्मदेश्वर महादेव मंदिर, रतनपुर, शेखपुरा के पंचवदन शिव मंदिर,खगड़िया के श्री शिव दुर्गा स्थान, डुमरिया, श्री शिव पार्वती मंदिर जहागीर शोभनी एवं शिव- पार्वती मंदिर, कटिनेश्वर धाम गौछारी गोपालपुर खगडिया, सीवान के श्री महेन्द्रनाथ मेंहदार मठ, बांका के श्री ज्येष्ठ गौरनाथ शिव मंदिर, जेठौर पहाड़ के नाम हैं.

सुलतानगंज के बाबा अजगैवी नाथ महादेव, भागलपुर के बुढानाथ महादेव मंदिर

पर्षद ने

सुलतानगंज के बाबा अजगैवी नाथ महादेव, भागलपुर के बुढानाथ महादेव मंदिर, लखीसराय के श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव (अशोक धाम), पंडौल मधुबनी के श्री उग्रनाथ महादेव मंदिर, सोनपुर सारण के बाबा हरिहर नाथ मंदिर, अरेराज के अरेराज मठ, (बाबा सोमेश्वर नाथ मंदिर), बाबा गरीब स्थान मंदिर मुजफ्फरपुर, श्री राम जानकी सह शिव पार्वती जी एवं महावीर जी ट्रस्ट, खजुरिया पश्चिम चंपारण, शिवहर के बाबा भूनेश्वर नाथ मंदिर, पूर्णिया के श्री शिव पार्वती मंदिर, काली बाड़ी एवं शिव मंदिर, अररिया के सुन्दरी मठ शिव मंदिर, फारबिसगंज के श्री शिव मंदिर एवं श्री शिवालय पार्वती एवं दुर्गा मंदिर, कटिहार के श्री शिव पार्वती (गौरखनाथ धाम) मंदिर,कटिहार के गोरखपुर सालमारी, श्री श्री 108 कष्टहरण नाथ शिव (गौरी शंकर मंदिर) अमला टोला प्रबंधक एवं संचालकों को निर्देश भेजा है.

मधेपुरा के श्री सिंहेश्वर स्थान मंदिर, दरभंगा के श्री बाबा कुशेश्वरनाथ महादेव मंदिर भी सूची में

मधेपुरा के श्री सिंहेश्वर स्थान मंदिर, दरभंगा के श्री बाबा कुशेश्वरनाथ महादेव मंदिर,दलसिंहसराय के श्री बालेश्वर स्थान, विद्यापतिधाम, समस्तीपुर के नीलकंठ महादेव मंदिर एवं मोरवा के श्री श्री खुदनेश्वरनाथ धाम शिव मंदिर, सहरसा के श्री मटेश्वरधाम काठो, सपौल के श्री श्री 108 तिलेश्वर स्थान सुखपुर, मुजफ्फरपुर के बाबा खगेश्वर नाथ महादेव मंदिर एवं जलेश्वर नाथ महादेव मठ, श्री दुधनाथ महादेव जी मंदिर, सीतामढ़ी के बाबा नागेश्वर नाथ शिवलिंग एवं दमामी मठ सिमियाही व मानेश्वर स्थान मंदिर, श्री अदमूतनाथ जी मानिक चौक,सारण के नर्मदेश्वर महादेव मंदिर, श्री शुकेश्वर नाथ महादेव मंदिर, सारण के फूलपति नाथ महादेव ट्रस्ट, कटरा बाजार, कौलेश्वर नाथ महादेव मंदिर, चकिया डुमरी मॉझी, धर्मनाथ मंदिर रतनपुरा छपरा, मां गढ़देवी मंदिर मढ़ौरा, शिलानाथ सिलौड़ी मढ़ौड़ा एवं पूर्वी चंपारण के कालागमहरिया शिव पार्वती मंदिर बहादुरपुर शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel