पटना. बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या के मामले में गिरफ्तार मास्टरमाइंड अशोक साव और शूटर उमेश यादव को पटना पुलिस ने पांच दिनों के रिमांड पर लिया है. कोर्ट ने पुलिस को शुक्रवार को इन दोनों को 16 जुलाई तक रिमांड पर लेने की अनुमति दी. इसके बाद पुलिस टीम बेऊर जेल पहुंची और दोनों को लेकर चली आयी. दोनों की पीएमसीएच में मेडिकल जांच करायी गयी, जहां वे लोग फिट पाये गये. इसके बाद दोनों को पटना के एक थाने में कड़ी सुरक्षा में लाया गया. जहां एसएसपी कार्तिकेय शर्मा, सिटी एसपी दीक्षा के नेतृत्व में बनी एसआइटी ने पूछताछ की. पहले तो दोनों से अलग-अलग पूछताछ की गयी और फिर आमने-सामने बैठा कर कई सवाल पूछे गये. पुलिस ने 200 प्रश्नों की प्रश्नावली तैयार की है. इधर, इस मामले में पुलिस की हिरासत में तीन संदिग्ध लोग हैं. सूत्रों का कहना है कि मास्टरमाइंड अशोक साव व शूटर उमेश से गोपाल खेमका पर सेटिंग करने से लेकर हत्या करने तक की एक-एक बात पुलिस ने पूछी. साथ ही इन दोनों से पुलिस को कुछ और जानकारी मिली है. उसके आधार पर अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है